जयपुर. ठिकाना मंदिर श्री रामचन्द्रजी ,चांदपोल बाजार में चल रहे 7 दिवसीय श्री रामजानकी विवाह उत्सव में शनिवार को रामजानकी विवाह का मुख्य उत्सव जा रहा है । श्री बना सा ठाकुर जी की सगाई तिलक का मनोरथ साकार किया गया। साथ ही सिया जी ने मटकोर पूजन किया। श्री ठाकुरजी को वधु पक्ष की तरफ से हीरा मानक जडि़त तिलक विधि-विधान पूर्वक धारण करवाया गया। इसके बाद दुल्हन किशोरी जी को महंदी लगाई गई और सिया जु की महंदी को माणक रंग… जैसे पदों का गायन किया गया। मंदिर प्रांगण में जनकपुर बसा कर बगीचे के बीच कृत्रिम झरना बनाया गया, जिसकी पूजा सीताजी अपनी सखियों के साथ करके, फिर झरने की माटी अपने साथ लेकर आई। इस अवसर पर गुड़ चने का विशेष प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान आज तिलक चढ़े रघु नंदन के…,श्री राम जी के सौभाग्य तिलक…,चलो सखी री पूजन को मटकोर… जैसे पदों का गायन किया। मंदिर महंत नरेंद्र तिवाड़ी ने बताया कि रविवार को शाम 6 बजे श्री ठाकुर जी की बारात जनकपुर आएगी। इस दौरान तोरण, वरमाला, पाणीग्रहण संस्कार के प्रसंग का मनोरथ साकार किया जाएगा। जिसमें जाट के कुएं स्थित हलकारा भवन से श्री ठाकुर जी की बारात सज धज कर आतिश बाजी के बीच बारात शाम 7 बजे मंदिर पहुंचेगी। यहां पर बारात का भव्य स्वागत किया जाएगा। शाम 8 बजे से तोरण, वरमाला, फेरे आदि जनकपुर के नेकचार पूरे किए जाएंगे।