
tiger monkey friendship
सवाईमाधोपुर के रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान में बंदर एवं बाघिन टी-83 यानी 'लाइटनिंग' की तकरार देख पर्यटक रोमांचित हो उठे। 'लाइटनिंग' ने रविवार को पेड़ पर बैठे बंदर को उछलकर पकडऩा चाहा। उसके मिजाज से लगा कि वह उसे मारने के लिए नहीं, बल्कि पकडऩे के लिए बार-बार पिछले दोनों पांवों पर खड़ी हो रही थी।

Published on:
28 Jun 2016 09:28 am
बड़ी खबरें
View Allखास खबर
ट्रेंडिंग
