24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने नगर में निकाला पथ संचलन, गांव-गांव तक संगठन के विस्तार पर जोर

नगर में जगह-जगह सामाजिक संगठनों ने पुष्पवर्षा कर किया स्वागत

less than 1 minute read
Google source verification

शहडोल. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने विजयादशमी के उलक्ष्य में गुरुवार को पथ संचलन निकाला। पथ संचलन का नगर में जगह-जगह समाजसेवियों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। पथ संचलन से पहले सभी स्वंयसेवक पारंपरिक वेशभूषा धारण कर गांधी स्टेडियम में एकत्रित हुए। यहां संघ के पदाधिकारियों ने विजयादशमी पर्व के बारे में स्वयंसेवकों को विस्तार से बताया। इसके साथ ही संघ को मजबूत करने व गांव-गांव तक संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा की गई।

स्वयंसेवकों को बताया गया कि यह संगठन भारतीय संस्कृति और नागरिक समाज के मूल्यों को बनाए रखने व आदर्शों को बढ़ावा देता है और बहुसंख्यक हिंदू समुदाय को मजबूत करने के लिए हिंदुत्व की विचारधारा का प्रचार करता है। इसका ध्येय मातृभूमि के लिए नि:स्वार्थ सेवा भाव से कार्य करना है। प्रार्थना व भगवा ध्वज प्रणाम के बाद कदम-कदम मिलाकर बैंड बाजा की धुन में पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन गांधी स्टेडियम से प्रारंभ होकर, कोतवाली के सामने से पुराना गांधी चौक, जैन मंदिर होते हुए नए गांधी चौक से झूला पुल, गायत्री मंदिर पहुंचा, यहां से गैस एजेंसी होते हुए जेल बिल्डिंग होकर पुन: गांधी स्टेडियम में पथ संचलन का समापन किया गया।

गांधी चौक में हुआ स्वागत
पथ संचलन स्टेडियम से शुरू होकर नगर भ्रमण करते हुए गांधी चौक पहुंचा, यहां महिलाओं व सामाजिक संगठनों ने पुष्पवर्षा कर पथ संचलन का स्वागत किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा। पथ संचलन के दौरान भी पुलिस बल साथ-साथ मौजूद रहा।