
बाहर ताला, अंदर महिलाओं के साथ इस हाल में मिले युवक
#rave party in nawalgarh
नवलगढ़. दिल्ली मुम्बई जैसे बड़े शहरों की रेव पार्टी अब छोटे शहरों तक पहुंच गई है। राजस्थान के झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ कस्बे की कन्हैया लाल डंगायच की धर्मशाला में रेव पार्टी करने व अवैध शराब रखने का मामला सामने आया है। पुलिस उपाधीक्षक सतपाल सिंह व सीआई सुनील शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाईकरते हुए नौ जनों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी सुनील शर्मा ने बताया कि मुखबिर से कस्बे की कन्हैया लाल डंगायच की धर्मशाला में काफी संख्या में लड़के व लड़कियों के इकठ्ठा होने तथा रेव पार्टी करने की जानकारी मिली थी। इस पर मय पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। धर्मशाला के बाहर ताला लगा हुआ था। अन्दर से शोर शराबे की आवाजें आ रही थी। इस पर ताले को तोड़कर धर्मशाला के अन्दर गए तो वहां पर काफी संख्या में लड़के, लड़कियां व महिलाएं मौजूद मिली। इनमें से कई शराब के नशे में थे। पुलिस को देखकर कई व्यक्ति छत के ऊपर से दीवार फांदकर भाग गए। मौके पर आपस में झगड़ रहे आठ व्यक्तियों नवलगढ़ के वार्ड41 के कमल महाजन, वार्ड11 के रवि मेघवाल, वार्ड22 का साजन नायक, जयपुर के झोटवाड़ा निवासी मनोज कुमार, नवलगढ़ के वार्ड30 निवासी मुतलिफ, वार्ड 37 के नितिन सिंह राजपूत, वार्ड29 के अरसान, रावता की ढाणी निवासी संदीप सैनी को पुलिस ने शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया। वहीं हवेली में मौजूद कमरों की तलाशी लिए जाने पर वार्ड41 के विनय उर्फ कालू पोदार एक प्लास्टिक का कट्टा लेकर मिला। इस कट्टे को खोलकर देखने पर इसमें 35 बोतल अंग्रेजी शराब की मिली। पुलिस ने विनय उर्फ कालू पोदार को भी आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार किया है।
#rave party in nawalgarh
8 महिलाएं भी मिली
थानाधिकारी सुनील शर्मा ने बताया कि मौके पर आठ महिलाएं भी मिली। रात का समय होने के कारण इनका नाम पता नोट कर लिया गया है। इनकी भूमिका के बारे में भी अनुसंधान किया जाएगा।
..........................................................................................
ये थे टीम में शामिल
कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी सुनील शर्मा, सउनि ईश्वर सिंह, एचसी किशन सिंह, नरेश कुमार, सुरेन्द्र कुमार, कांस्टेबल अशोक कुमार, राजेश कुमार, रमेश कुमार, सुशीला, मीनाक्षी शामिल थे।
Published on:
18 Feb 2021 11:08 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
