26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RBSE 12th Science Result 2020 : लॉकडाउन में गिर गया परिणाम, पिछले साल से पांच प्रतिशत कम

-12वीं विज्ञान वर्ग का परीक्षा परिणाम घोषित : बेटियों के पास होने का प्रतिशत रहा अधिक-88.04 प्रतिशत रहा जिले का परिणाम-पिछली बार 93.45 प्रतिशत रहा था

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Jul 09, 2020

RBSE Ajmer 12th Arts Result 2020

RBSE Ajmer 12th Arts Result 2020

पाली। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर [ Board of Secondary Education Rajasthan Ajmer ] के विज्ञान वर्ग परीक्षा परिणाम [ 12th Science class Exam Results 2020 ] में लॉकडाउन [ Lockdown ] का असर साफ नजर आया। पिछले साल के परिणाम की तुलना में 5.41 प्रतिशत परिणाम कम रहा। पिछले साल जिले का परिणाम 93.45 प्रतिशत रहा था। वहीं इस बार यह 88.04 प्रतिशत ही रहा। इधर, पास होने के मामले में जिले की बेटियों ने दबदबा बनाया। जिले में 89.44 प्रतिशत बेटियां पास हुई। वहीं बेटे 87.37 प्रतिशत ही उर्तीण हुए।

तृतीय श्रेणी में एक भी बालिका नहीं
जिले में एक बालिका तृतीय श्रेणी से उर्तीण नहीं हुई है। पास भी एक बालिका की हुई है। जबकि 1155 बालिका प्रथम श्रेणी व 335 तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुई। जिले में 1990 बालक प्रथम श्रेणी, 1021 द्वितीय व पांच तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। पास 22 विद्यार्थी हुए हैं।

सरकारी स्कूल के बच्चे भी खूब छाए
राजस्थान की ओर से जारी 12वीं के विज्ञान वर्ग के परीक्षा परिणाम में सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भी बाजी मारी। अपनी मेहनत के बल पर उन्होंने 95 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए। इससे परिजन व शिक्षक खुश नजर आए।

जिले में आंकड़ों का गणित
-आवेदन करने वाले विद्यार्थी-5189
-परीक्षा में बैठे-5144
-अनुपस्थित रहे-45
-उतीर्ण बालक-3038
-उतीर्ण बालिकाएं-1419