18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खास खबर

VIDEO : REET Paper Leak प्रकरण के बाद RBSE सचिव बनीं मेघना चौधरी ने कह दी ये बड़ी बात

रीट पेपर लीक प्रकरण के बाद राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के उच्च पदों पर बदलाव का सिलसिला शुरू हो गया है। बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारौली की बर्खास्तगी और सचिव अरविन्द सेंगवा के निलंबन के बाद नए अधिकारियों ने पदभार ग्रहण करना शुरू कर दिया है।

Google source verification

जयपुर।

रीट पेपर लीक प्रकरण के बाद राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के उच्च पदों पर बदलाव का सिलसिला शुरू हो गया है। बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारौली की बर्खास्तगी और सचिव अरविन्द सेंगवा के निलंबन के बाद नए अधिकारियों ने पदभार ग्रहण करना शुरू कर दिया है।

 

गौरतलब है कि बर्खास्त डीपी जारौली की जगह राज्य सरकार ने आईएएस अधिकारी लक्ष्मी नारायण मंत्री को स्वतंत्र रूप से प्रशासक नियुक्त कर दिया है, जबकि मेघना चौधरी को बोर्ड सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मेघना चौधरी पूर्व में भी बोर्ड सचिव रह चुकी हैं।

 

मेघना चौधरी ने संभाला पदभार
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सचिव के पद पर मेघना चौधरी ने कार्यभार संभाला लिया है। पदभार संभालने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि परीक्षाओं की गोपनीयता रखना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की बैठक लेने के बाद आगामी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों संबंधी बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी।

 

चौधरी ने कहा कि रीट परीक्षा 2022 के संबंध में भी सरकार से मार्गदर्शन मांगा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रश्न पत्रों की सुरक्षा रखी जाएगी और जिला वार कोषालय में ही पूर्व की भांति उन्हें सुरक्षा में रखा जाएगा। मेघना चौधरी ने कहा कि प्रशासन पहले भी मुस्तैद रहता था, आगे भी प्रशासन के सहयोग से परीक्षाओं को संपन्न कराई जाएगी।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x87ow3k