26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राहत: सौर ऊर्जा से जगमगाएंगे कल्याण और जनाना अस्पताल

कंपनी ने सीकर मेडिकल कॉलेज और कल्याण अस्पताल भवन का किया सर्वे सीकर मेडिकल कॉलेज के अधीन कल्याण अस्पताल और नेहरू पार्क स्थित जनाना अस्पताल में अब बिजली जाने की समस्या से मरीजों को निजात मिल जाएगी। वजह प्रदेश सरकार की ओर से जिला अस्पताल और जनाना अस्पताल में सौर ऊर्जा संयंत्र लगाया जाएगा। सौर […]

less than 1 minute read
Google source verification

कंपनी ने सीकर मेडिकल कॉलेज और कल्याण अस्पताल भवन का किया सर्वे

सीकर मेडिकल कॉलेज के अधीन कल्याण अस्पताल और नेहरू पार्क स्थित जनाना अस्पताल में अब बिजली जाने की समस्या से मरीजों को निजात मिल जाएगी। वजह प्रदेश सरकार की ओर से जिला अस्पताल और जनाना अस्पताल में सौर ऊर्जा संयंत्र लगाया जाएगा। सौर ऊर्जा संयंत्र से दोनो चिकित्सा संस्थानों में हर माह औसतन पन्द्रह लाख रुपए की बचत होगी। अच्छी बात है कि सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए नोडल एजेंसी ने दोनो जगह निरीक्षण भी कर लिया है। जिसकी रिपोर्ट मुख्यालय को सौंप दी गई। टीम ने कल्याण अस्पताल के पुराने भवन की छत पर प्लांट लगाने के लिए निरीक्षण किया है। सबकुछ ठीक रहा तो इस साल सोलर प्लांट शुरू हो जाएगा। इससे बिजली की किल्लत से काफी हद तक निजात मिल जाएगी।

एक करोड़ से ज्यादा की बचत

एसके अस्पताल में हर माह औसतन दस लाख रुपए का बिजली का बिल आता है। अस्पताल में सोलर प्लांट लगने के बाद बिजली बिल में करीब पचास प्रतिशत की कमी आ जाएगी। सौर ऊर्जा संयंत्र लगने के बाद बची हुई राशि का उपयोग मरीजों की चिकित्सा सेवाएं बढ़ाने के लिए उपयोग किया जा सकेगा। इसी तरह जनाना अस्पताल में महीने में करीब आठ लाख रुपए की बिजली की खपत होती है।

मरीजों को होगा फायदा...

सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने से अस्पताल को हर समय बिजली की निर्बाध आपूर्ति मिल सकेगी। कल्याण अस्पताल के पुराने भवन की छत और जनाना अस्पताल का सर्वे किया गया है। प्लांट लगने के बाद अस्पताल के बिजली बिल में भी कटौती आएगी। इससे सभी को फायदा होगा।

डॉ. केके अग्रवाल, अधीक्षक कल्याण अस्पताल