13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गेण्डोली माण्डपुर घाटी पर डामर सड़क बने तो मिले राहत

गेण्डोली मांडपुर घाटी पर पक्की सड़क का निर्माण होने जाने पर जहां रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में आने वाले पर्यटकों को सहुलियत होगी, वहीं नैनवां एवं केशवरायपाटन क्षेत्र के लोगों को कोटा जयपुर आने जाने के लिए कम दूरी तय करनी पड़ेगी।

less than 1 minute read
Google source verification

बूंदी

image

pankaj joshi

May 06, 2024

गेण्डोली माण्डपुर घाटी पर डामर सड़क बने तो मिले राहत

गेण्डोली. गेण्डोली मांडपुर घाटी पर परम्परागत आम रास्ता।

गेण्डोली. गेण्डोली मांडपुर घाटी पर पक्की सड़क का निर्माण होने जाने पर जहां रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में आने वाले पर्यटकों को सहुलियत होगी, वहीं नैनवां एवं केशवरायपाटन क्षेत्र के लोगों को कोटा जयपुर आने जाने के लिए कम दूरी तय करनी पड़ेगी। इस संबंध में आंतरी क्षेत्र के समाजसेवी मूलचंद शर्मा ने सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री दिया कुमारी को ज्ञापन प्रेषित कर मांडपुर गेण्डोली घाटी पक्की सड़क निर्माण कार्य करवाने का आग्रह किया है ।

उन्होंने ज्ञापन में बताया कि गेण्डोली मांडपुर घाटी पर परम्परागत आमरास्ता बना हुआ है, जिसमें होकर प्रतिदिन दर्जनों ग्रामीण पैदल , वाहन सहित एवं मवेशी लेकर गुजरते हैं। दो दशक पूर्व महन्त बजरंग दास ने इस रास्ते पर पक्की सड़क निर्माण का सपना संजोया था। और उन्होंने पक्की सड़क निर्माण के लिए जन सहयोग से पहाड़ की कटाई, गहराई एवं रास्ता दुरुस्तीकरण का काम शुरू करवाया था, लेकिन उनका देहांत हो जाने से सपना अधूरा ही रह गया।

उसके बाद भक्तों ने अपने गुरु का सपना पूरा करने के लिए इस मार्ग पर मांडपुर की ओर सीसी सड़क निर्माण कार्य किया, लेकिन अब इस मार्ग पर गेण्डोली की ओर सीसी या डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य की जरूरत है, जिससे आंतरी क्षेत्र ही नहीं नैनवां से कोटा लालसोट मेगा हाइवे, दिल्ली मुंबई भारतमाला सड़क मार्ग एवं गेण्डोली कापरेन क्षेत्र से जयपुर गुलाबपुरा सड़क मार्ग के लिए लोगों का सीधा आवागमन शुरू हो जाएगा।