scriptसमय पर कार्य नहीं करने वाली एजेंसियों को हटाएं, पुन: टेन्डर कराकर निर्माण कार्य कराएं | Patrika News
खास खबर

समय पर कार्य नहीं करने वाली एजेंसियों को हटाएं, पुन: टेन्डर कराकर निर्माण कार्य कराएं

प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी ने की जल जीवन मिशन एवं जल निगम के कार्यों की समीक्षा

शाहडोलNov 08, 2024 / 12:02 pm

Ramashankar mishra

शहडोल. प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पी. नरहरि ने गुरुवार को शहडोल संभाग में जल जीवन मिशन एवं जल निगम द्वारा कराए जा रहे जल प्रदाय योजनाओं की और हर घर जल योजना की प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी पी. नरहरि ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन अति महत्वपूर्ण मिशन है, जल जीवन मिशन के निर्माण कार्य प्राथमिकता के साथ तेजी से पूर्ण कराएं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जल जीवन मिशन के कार्यों को समन्वय के साथ पूर्ण करने के प्रयास किए जाएं।

प्रमुख सचिव ने कहा कि सीइओ जिला पंचायत एवं जनपद पंचायतों के सीइओ हर सप्ताह जल जीवन मिशन के कार्यों के प्रगति की समीक्षा करें तथा आवश्यक होने पर अन्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का भी सहयोग लें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो निर्माण एजेंसियां जल जीवन मिशन के कार्यों में उदासीनता बरत रही हैं, ऐसी सभी निर्माण एजेन्सियों को हटाएं तथा पुन: टेन्डर कराकर अच्छे कार्य करने वाली निर्माण एजेन्सियों से कार्य कराना सुनिश्चित करें। प्रमुख्य सचिव पी. नरहरि ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जल जीवन मिशन के सभी निर्माण कार्य 31 मार्च तक पूर्ण कराना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा है कि शासन कि इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ लोगों को मिलना चाहिए, इसके लिए तेजी से पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य यात्रिकी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर तक शुद्ध और स्वच्छ पेयजल मुहैया कराया जा रहा है। यह येाजना शासन की अति महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के क्रियान्वयन के पश्चात जनमानस को हर घर तक पानी पहुंचाया जाएगा।

Hindi News / Special / समय पर कार्य नहीं करने वाली एजेंसियों को हटाएं, पुन: टेन्डर कराकर निर्माण कार्य कराएं

ट्रेंडिंग वीडियो