13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#KarSalaam: BSF की 113 महिला बाइकर्स दिखाएंगी दम, रिपब्लिक डे परेड में करेंगी हैरतअंगेज स्टंट

इस बार गणतंत्र दिवस परेड में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 113 महिला बाइकर्स हैरतअंगेज करतब दिखते हुए शामिल होंगी।

3 min read
Google source verification
BSF Bikers

इस बार गणतंत्र दिवस परेड में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 113 महिला बाइकर्स हैरतअंगेज करतब दिखते हुए शामिल होंगी।

BSF Bikers

ये महिला जवान परेड में 350 सीसी की 26 रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलों पर सवार होकर एरोबेटिक्स और ऐसी ही अन्य कलाबाजी में अपने कौशल तथा साहस का परिचय देंगी।

BSF Bikers

इस दल की अगुवाई जम्मू एवं कश्मीर के लदाख क्षेत्र में बीएसएफ की सब इंस्पेक्टर स्टैन्जीन नॉरयांग (28) की करेंगी। इस दल में 20 से 31 वर्ष आयु वर्ग की महिला बाइकर्स हैं जो पहली बार गणतंत्र दिवस परेड में भारतीय सैन्य शक्ति और सांस्कृतिक दिलेरी का प्रदर्शन करेगा।

BSF Bikers

बाइकर्स की ये टीम 26 जनवरी के कार्यक्रम के लिए काफी से पहले राजपथ पर अभ्यास कर रही है।

BSF Bikers

खास बात यह है कि सीमा भवानी नामक इस दल में ज्यादातर महिलाएं ऐसी हैं, जो पहले से बाइक चलाना नहीं जानती थी, लेकिन वे अब पारंगत हो चुकी हैं।

BSF Bikers

जानकारी के अनुसार परेड के लिए महिलाओं का दल तैयार करने का मौलिक विचार बीएसएफ के महानिदेशक के. के. शर्मा का था।

BSF Bikers

इस टीम में एक अनोखी बात यह है कि इसमें देश के लगभग सभी प्रदेशों के सदस्य शामिल हैं। सबसे ज्यादा 20 सदस्य पंजाब से हैं, उसके बाद पश्चिम बंगाल से 15 सदस्य हैं। वहीं, मध्यप्रदेश से 10, महाराष्ट्र से नौ, उत्तर प्रदेश से आठ, असम व बिहार से क्रमश: सात-सात, ओडिशा से छह और राजस्थान, मणिपुर व गुजराज से क्रमश: पांच-पांच, जम्मू एवं कश्मीर व छत्तीसगढ़ से तीन-तीन, कर्नाटक, उत्तराखंड, दिल्ली और केरल से दो-दो और मेघालय व हिमाचल प्रदेश से एक-एक सदस्य इस टीम में शामिल हैं।

BSF Bikers

यह परंपरा रही है कि बीएसएफ और सेना के बाइक सवार जांबाज हर साल बारी-बारी से गणतंत्र दिवस परेड का समापन करते हैं। इस साल बीएसएफ की बारी है, जिसमें महिलाओं का दल पिरामिड, फिश राइडिंग, शक्तिमान, बुल फाइटिंग, सीमा प्रहरी और अन्य हैरतअंगेज करतब दिखाने की तैयारी में है।