24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खास खबर

मंच से नीचे कर दिया शिक्षकों का सम्मान, विरोध के बाद सीएम के साथ खिंचवाई फोटो

--राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान: शिक्षकों के पास ही शॉल पहुंचाया, शिक्षामंत्री से दिलवाया प्रशस्ति पत्र

Google source verification

जयपुर

image

Vijay Sharma

Sep 06, 2023

जयपुर। शिक्षा विभाग की ओर से मंगलवार को बिड़ला सभागार में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोेह में सम्मानित होने वाले शिक्षक व्यवस्थाओं से नाखुश दिखे। सम्मानित होने वाले 149 शिक्षकों को मंच से नीचे ही सम्मानित कर दिया गया। पहले तो कुर्सी पर बैठे शिक्षकों को शॉल पकड़ा दिया गया। इसके बाद मंच से नीचे ही शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला, राज्यमंत्री जाहिदा और शासन सचिव नवीन जैन ने प्रशस्ति पत्र दे दिया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पहुंचे तो मंच पर 15 शिक्षकों को बुलाकर प्रशस्ति पत्र दिलाने का निर्णय लिया गया। इसकी सूचना जैसे शिक्षकों को दी गई तो विरोध कर दिया। शिक्षकों की नाराजगी के बाद 15-15 के ग्रुप में शिक्षकाें को बुलाकर मुख्यमंत्री के साथ फोटो खिचवाई गई। समारोह में मुख्यमंत्री ने ‘शिक्षक सम्मान’ पुस्तिका का विमोचन भी किया। भोपाल में आयोजित 66वें राष्ट्रीय स्कूल टूर्नामेंट में व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले 6 खिलाड़ियों का भी सम्मान किया। समारोह में तकनीकी शिक्षा मंत्री सुभाष गर्ग, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री राजेन्द्र यादव, शिक्षा निदेशक कानाराम भी मौजूद रहे।

—ताली नहीं बजाई तो बोले-आरएसएस के तो नहीं

समारोह में मुख्यमंत्री के भाषण के दौरान सभागार के एक हिस्से में बैठे शिक्षकों ने ताली नहीं बजाई। इस पर मुख्यमंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि इधर वाले कहीं आरएसएस के तो नहीं है। ऐसा लग रहा है कि आरएसएस और नॉन आरएसएस दोनों विचारधारा के लोग बैठे हैं।
–ओपीएस का निर्णय राजनीतिक नहीं मानवीय दृष्टिकोण

मुख्यमंत्री ने कहा कि समय के साथ बदलाव आवश्यक है। राज्य सरकार ने वर्तमान समय में अंग्रेजी भाषा के महत्व को समझते हुए राज्य में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोले हैं। इन विद्यालयों में वर्तमान में 6 लाख से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। राज्य में संस्कृत विश्वविद्यालय एवं वैदिक विद्यालय खोले गए हैं। राजकीय विद्यालयों में कम्प्यूटर शिक्षकों की भर्ती की गई है। राज्य में विश्वविद्यालयों की संख्या 90 से अधिक हो चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ओपीएस बहाली का निर्णय राजनीतिक वजह से नहीं बल्कि मानवीय दृष्टिकोण से किया गया है। इस दौरान शिक्षकों ने समारोह में सरकार के समर्थन में नारे लगाए।
नवाचारों का हुआ शुभारम्भ

समारोह में मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग के विभिन्न नवाचारों का शुभारम्भ किया। उन्होंने शाला दर्पण शिक्षक एप का लोकार्पण और नए फीचर्स से युक्त शाला सम्बलन 2.0 एप का अनावरण किया। इसी के साथई-एजुकेशन उपलब्ध करवाने के लिए स्कूल आफ्टर स्कूल प्रोग्राम और रोबोटिक्स लैब्स का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री ने ई-कक्षाओं के संचालन के लिए मिशन स्टार्ट कार्यक्रम और राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल कम्प्यूटरीकरण प्रोग्राम का भी शुभारम्भ किया।