
Rise in number of Covid19 case in Chennai due to Testing
चेन्नई.
महानगर नगर निगम के लिए नियुक्त विशेष नोडल अधिकारी जे. राधाकृष्णन ने रविवार को कहा कि चेन्नई में जांच में तेजी की वजह से कोविड-19 के मामलों में वृद्धि हो रही है। विदित हो शनिवार को चेन्नई में कोरोना संक्रमण के 174 नए मरीज मिले जिसके बाद महानगर में कुल संक्रमितों की संख्या 1257 हो गई। जे. राधाकृष्णन ने चेन्नईवासियों से सहयोग करने की अपील की है, विशेषकर कंटेनमेंट जोन में।
रीजनल डिप्टी कमिश्नर (उत्तर) कायाज़्लय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए राधाकृष्णन ने कहा कि महानगर के पांच जोन में कोरोना मरीजों के मामले बढ़ रहे है-जिनमें तंडियारपेट (जोन-4), रायपुरम (जोन 5), तिरुविका नगर (जोन 6), तैनाम्पेट (जोन 9) और कोडम्बाक्कम (जोन 10) शामिल है।
उन्होंने कहा कि कोरोना के अधिकांश मामले इन क्षेत्रों से हैं। हमने इन क्षेत्रों में नियंत्रण तेज कर दिया है। महानगर में कुल 1257 मामलों में से 938 कोरोना के मामले इन पांच क्षेत्रों से हैं। महानगर में कुल 15 जोन हैं।
राधाकृष्णन ने लोगों से कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करने की अपील की और लोगों को मास्क पहनने और दिशा-निदेशोज़्ं का पालन करने का आग्रह किया। कंटेनमेंट जोन में लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं। उन्होंने कहा कि सेंट्रल से बेसिन ब्रिज के बीच लोग बिना मास्क के घूम रहे थे। यह खतरनाक साबित हो सकता है।
अण्णा नगर टॉवर पाकज़् में लोगों को बिना मास्क घूमते देखा जा रहा है। पूछे जाने पर उनमें कोरोना लक्षण होने की बात कहीं। उन्होंने जनता से भी अपील की कि अगर लक्षण दिखाते हैं तो आगे आएं और जांच कराएं।
Published on:
03 May 2020 04:11 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
