पार्ट टाइमर प्रोफेशनल्स सिक्स सिगमा फार्मूला के तहत काम करेंगे। इसमें उन्हीं बिंदुओं को प्रमुखता से रखा गया है जो आरएसएस के विचारधारा का आधार स्तंभ है। इसके तहत जिन बातों पर जोर दिया जाएगा उनमें संस्कृति (कल्चर), संस्कार (वैल्यूज), स्वाभिमान (प्राइड), (सेल्फ-हेल्प), सेवा (सर्विस) और सत्य (ट्रूथ), शािमल हैं।