
अंधेरे में डूबा रहता है सांगरिया- सालावास मार्ग
जोधपुर. सांगरिया से सालावास मार्ग। कहने को सरस पशु आहार से तनावड़ा फांटा तक का यह मार्ग रीको व जेडीए के क्षेत्राधिकार में आता है, लेकिन दोनों विभागों के जिम्मेदारों की अनदेखी कहें या लापरवाही पिछले तीन माह से अधिक समय से इस मार्ग रोड लाइटें बंद है। रात के समय अंधेरे में यहां दुपहिया वाहन चालक आए दिन हादसे का शिकार हो रहे हैं। इस अंधेरे से पूर्व में कई घरों के चिराग भी बुझ चुके हैं, लेकिन लगातार शिकायतों के बावजूद भी जिम्मेदार बंद पड़ी रोड लाइटों को शुरू करने में गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं। जबकि औद्योगिक क्षेत्र होने व शहर में प्रवेश करने के प्रमुख मार्ग में शुमार होने के चलते इस मार्ग पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहनों की आवाजाही रहती है।
इनका कहना है-
जल्द करवाएंगे शुरू
सांगरिया क्षेत्र में रोड लाइट बंद होने की मेरे को जानकारी नहीं है। यदि एेसा है तो कर्मचारियों को भेजकर जल्द ही बंद लाइटें पुन: शुरू करवाएंगे।
संजय झा, क्षेत्रीय प्रबंधक रीको
-लम्बे समय से लाइटें बंद पड़ी है। रात के अंधेरे में मार्केट में चोरियों का खतरा मंडरा रहा है। व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है। जेडीए व रीको के अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जबकिअंधेरा होने से यहां कई बार हादसे हो चुके हैं।
सतोंष सारण, अध्यक्ष सांगरिया फांटा व्यापार मंडल
-औद्योगिक क्षेत्र होने से यहां पर श्रमिकों की भीड़ ज्यादा रहती है। वहीं सडक़ भी कई जगहों से क्षतिग्रस्त है। अंधेरा होने व वाहनों की भीड़ अधिक होने से हादसा होने की आशंका बनी रहती है।
सुखदेव जांगिड़, उद्यमी
लॉकडाउन के पहले से ही सांगरिया फांटा से तनावड़ा फांटा जाने वाले मार्ग पर रोड लाइट बंद है। आए दिन दुपहिया वाहन चालकों के साथ हादसे हो रहे हैं। शिकायत के बावजूद कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
स्वरूपसिंह अखेराजोत, दुकानदार
Published on:
10 Jun 2020 09:30 pm
बड़ी खबरें
View Allखास खबर
ट्रेंडिंग
