
किसानों को व्हाट्सअप के माध्यम से मिलेगी सूचनाए
जोधपुर. देशभर के किसानों को अब व्हाट्सअप के माध्यम से सीधा जुड़ कर कृषि संबंधी उत्तम तकनीक, नवाचार कीनि:शुल्क जानकारी मिल सकेगी। डेरी ज्ञान संस्था की सह संस्थापक प्रियंका वाधवा ने किसानों के लिए आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम में यह बात कही। इस दौरान डेरी ज्ञान संस्था की ओर से सत्येंद्रसिंहराजपुरोहित को राजस्थान प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया गया। सत्येंद्र ने बताया कि नि:शुल्क जानकारी देने का हमारा मुख्य उद्देश्य कृषि क्षेत्र व पशुपालन में लगे किसानों की किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए एक सुदृढ और सशक्त सहायक के रूप में उभरना है। इस के लिए हमने डेरी ज्ञान डॉट इन नाम से वेबसाइट बना व्हाट्सएप्प का रास्ता चुना हैं। जिस से हम अब तक 25 हजार से भी अधिक जरूरतमंद किसानों को पूरे भारत मे नि:शुल्क लाभान्वित कर चुके है । आने वाले समय मे अब राजस्थान के प्रत्येक जिले पर डेरी प्रभारी की नियुक्ति करेंगे जो गांवों के प्रतिनिधियों के लिए जिले के प्रभारी होंगे व सीधा किसानों से संपर्क साध उनकी समस्या का समाधान करते हुए नजर आएंगे।
Published on:
14 Jun 2020 10:46 pm
बड़ी खबरें
View Allखास खबर
ट्रेंडिंग
