29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जन्मदिन- बॉलीवुड के रिबेल स्टार थे शम्मी कपूर

शम्मी कपूर को भारत में इंटरनेट लाने के लिए भी जाना जाता है। उन्होंने भारत में एथिकल हैकर्स एसोसिएशन की भी स्थापना की

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vikas Gupta

Oct 21, 2015

shammi kapoor birthday

shammi kapoor birthday

जयपुर। हिन्दी फिल्म
इंडस्ट्री में शम्मी कपूर को हीरो की एक नई छवि गढ़ने का श्रेय दिया जाता है। उनसे
पहले के हीरो संजीदा, रू मानी और गंभीर होते थे। शम्मी कपूर ने फिल्मों में आते ही
इस छवि को चुलबुल और जिंदादिल शख्सियत में बदल दिया। यही नहीं, शम्मी कपूर को भारत
में इंटरनेट लाने के लिए भी जाना जाता है। उन्होंने भारत में एथिकल हैकर्स एसोसिएशन
की भी स्थापना की।

आज ही के दिन 21 अक्टूबर 1931 को फिल्म अभिनेता पृथ्वीराज
कपूर के घर जन्मे शम्मी कपूर राजकपूर के छोटे भाई थे। बचपन से ही अभिनय करने की
इच्छा रखने वाले शम्मी कपूर ने वर्ष 1953 में फिल्म जीवन ज्योति से अभिनय की दुनिया
में कदम रखा। उन्हें वर्ष 1957 में फिल्म तुमसा नहीं देखा से पहचान मिली। इस फिल्म
ने न केवल शम्मी कपूर को बल्कि हिन्दी फिल्म को ही एक नई दिशा दी।

इस फिल्म
के बाद उन्होंने एक के बाद एक कई सफल फिल्में दी जिनमें दिल देके देखो, जंगली,
तीसरी मंजिल, ब्रहमचारी, प्रोफेसर, कश्मीर की कली, जानवर, राजकुमार, अंदाज,
प्रेमरोग और विधाता मुख्य हैं। उन्हें तीन बार फिल्मफेयर पुरस्कार से भी सम्मानित
किया गया।

शम्मी कपूर को 7 अगस्त 2011 तबियत खराब होने पर मुंबई के ब्रीच
कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने 79 वर्ष की अवस्था में 14 अगस्त
2011 को अपनी अंतिम सांस ली।

ये भी पढ़ें

image