26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खास खबर

जमीन पर गोली मारी तो जांघ में जा फंसी, फिर ऐसा किया ड्रामा कि खुद ही गया सलाखों के पीछे

मदहोशी में जमीन पर गोली मारी तो उछलकर जांघ में जा फंसी। पुलिस से बचने के लिए अज्ञात व्यक्ति द्वारा जान से मारने के लिए गोली चलाने की रिपोर्ट देकर झूठी कहानी रच ली। आखिर अनुसंधान में पुलिस का सामना सच से हुआ तो युवक को पिस्टल सहित गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया।

Google source verification

चित्तौडग़ढ़
मदहोशी में जमीन पर गोली मारी तो उछलकर जांघ में जा फंसी। पुलिस से बचने के लिए अज्ञात व्यक्ति द्वारा जान से मारने के लिए गोली चलाने की रिपोर्ट देकर झूठी कहानी रच ली। आखिर अनुसंधान में पुलिस का सामना सच से हुआ तो युवक को पिस्टल सहित गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया।
मामला राशमी क्षेत्र के मुरोली गांव से जुड़ा हुआ है। भीलवाड़ा जिले के गंगापुर थानान्तर्गत बघेरा निवासी और हाल हमीरगढ़ थाना क्षेत्र के गुवारड़ी गांव में रह रहे प्रकाश (२५) पुत्र गणेशलाल नायक ने भीलवाड़ा की सुभाष नगर थाना पुलिस को पर्चा बयान किया कि पांच फरवरी २०२२ को वह अपने ननिहाल मुरोली में मामा बद्रीलाल के बेटे दीपक की शादी में गया था। रात्रि करीब साढ़े ग्यारह बजे वह बिंदौली में जा रहा था। शादी में लोग पटाखे चला रहे थे, तभी उसके दाहिने पैर की जांघ पर गोली जैसी चीज आकर लगी, लेकिन उस समय कुछ भी पता नहीं चला। अगले दिन ज्यादा दर्द होने लगा तो उसका बड़ा भाई राकेश भीलवाड़ा के नाथावत अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां चिकित्सक ने ऑपरेशन किया तो जांघ से रिवॉल्वर से चलाई गई पीतलनुमा गोली निकली। पर्चा बयान में उसने कहा कि अज्ञात व्यक्ति ने उसे जान से मारने के लिए उस पर गोली चलाई है। सुभाष नगर थाना पुलिस ने जीरो एफआईआर राशमी थाने को भेज दी। राशमी थाना पुलिस ने आम्र्स एक्ट व प्राण घातक हमले का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।
थाना प्रभारी शिवलाल मीणा के नेतृत्व में टीम का गठन कर देवीसिंह, तंवरसिंह, नरेश कुमार मीणा, राकेश, पारसमल, राकेश आदि को शामिल किया गया। टीम ने पड़ताल की तो सामने आया कि मुरोली में पांच फरवरी को प्रकाश नायक के जांघ पर जो गोली लगी थी, वह खुद प्रकाश नायक की ओर से पिस्टल चलाने के कारण ही लगी थी। पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि प्रकाश मुरोली के बस स्टैण्ड पर खड़ा है और भीलवाड़ा जाने की फिराक में है, उसके पास अवैध पिस्टल भी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रकाश को घेरा देकर पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि पांच फरवरी को उसने शराब ज्यादा पी ली थी। बिंदौली में उसने खुद के पास रखी देशी पिस्टल से जमीन पर गोली चला दी थी, जो सड़क से टकराकर उसकी जांघ पर लग गई। पुलिस ने प्रकाश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से पिस्टल बरामद कर ली।