कान्हा बरसाने में आ जाइयो बुला गई राधा प्यारी पर झूमें श्याम भक्त
अलवर. सेठ सांवरिया मित्र मंडल की ओर से श्याम संकीर्तन महोत्सव शनिवार रात को कम्पनी बाग में आयोजित किया गया। इस दौरान वृंदावन के प्रेम मंदिर की तर्ज पर बहुत ही सुंदर दरबार सजाया गया, इसके अलवर के श्रद्धालुओं को भी प्रेम मंदिर के दर्शन हुए। इस दौरान श्याम बाबा की बहुत ही सुंदर झांकी सजाई गई। प्रवेश द्वार को बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया गया था। यहां आकर्षक लाइटों के साथ झूमर भी लगाए गए थे। शाम से ही भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया जो कि देर रात तक चलता रहा। कार्यक्रम में बडी बडी एलईडी लगाई गई थी। श्याम महोत्सव का मुख्य आकर्षण भजन गायक कन्हैंया मित्तल थे जिसको सुनने के लिए लोग देर तक इंतजार करते रहे। वृंदावन से आई पूनम दीदी ने श्याम भजनों की ऐसी गंगा बहाई की लोग नाचने को मजबूर हो गए।
महोत्सव में बड़ी संख्या में शहरवासी देर रात तक श्याम भजनों पर झूमते रहे। कम्पनी बाग मैदान श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहा। लोगों की भीड़ को देखते हुए नंगली चौराहे से मार्ग वाहनों के लिए बंद कर दिया गया। लोग पैदल ही कम्पनी बाग पहुंचे। महोत्सव के चलते कम्पनी बाग रोड पर रोशनी की व्यवस्था की गई, वहीं टाउनहाल चौराहे पर भी विद्युत सज्जा की गई।
संकीर्तन में जिला प्रमुख बलबीर सिंह छिल्लर, शहर विधायक संजय शर्मा, पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय नरूका, नगर परिषद सभापति घनश्याम गुर्जर सहित अन्य अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान सेठ सांवरिया मित्र मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता व्यवस्थाओं में जुटे रहे। महोत्सव के दौरान भजन गायक कलाकारों ने श्याम भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम स्थल पर भक्तों के लिए चाय के साथ साथ कचौरी आदि का भी इंतजाम किया गया ।