एसएमएस अस्पताल के निःशुल्क दवा योजना के बुरे हाल, लोग हो रहे परेशान, देखें तस्वीरें
जयपुर स्थित सवाई मानसिंह अस्पताल राजस्थान के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक है। हज़ारों लोग यह इलाज के लिए आए है। पी निःशुल्क दवा योजना की खिड़की पर दवाई ही उपलब्ध नहीं होती है। लोग दिन भर परेशान लाइन लगा खड़े रहते है। देखें तस्वीरें। सभी फोटोज अनुग्रह सोलोमन।