
गनोड़ा/बांसवाड़ा.
जिले के घाटोल पंचायत समिति क्षेत्र में नवगठित डिंडोरिया ग्राम पंचायत में चुनाव परिणाम ( Panchayat Election Result ) के बाद अचानक कुछ लोगों ने पथराव ( Stone Pelting ) कर दिया। वारदात पर मौके पर पुलिस बल ने स्थिति संभाल ली। हालांकि किसी को चोट नहीं आई, लेकिन एकबारगी माहौल तनावपूर्ण होने पर घाटोल से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया।
यह है पूरा मामला ( Banswara Crime News )
पुलिस ( Banswara Police ) के अनुसार नरवाली-जगपुरा मार्ग से अंदर की तरफ डिंडोरिया में घटनाक्रम सरपंच पद पर कंकू देवी के विजयी घोषित करने के बाद हुआ। यहां शोर-शराबे के बीच अन्य प्रत्याशियों समर्थकों के समूह ने अचानक पथराव शुरू कर दिया। अंधेरा होने से स्थिति अस्पष्ट रही, लेकिन पुलिस ने मौके से पत्थरबाजों को खदेड़ दिया।
अतिरिक्त जाब्ता बुलाया
थानाधिकारी मोटागांव हेमंत चौहान ने बताया कि मौके पर शांति है। हालात पूरी तरह पुलिस के काबू में है, लेकिन हंगामा और पथराव करने वाले अभी चिह्नित नहीं हो पाए हैं। एेहतियात के तौर पर घाटोल से अतिरिक्त जाब्ता बुलाया है।
( प्रतीकात्मक तस्वीर )
यह खबरें भी पढ़ें...
Published on:
18 Jan 2020 12:14 am
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
