12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कंकू देवी के विजयी घोषित होते ही अचानक शुरू हुआ पथराव, पुलिस ने तुरंत अतिरिक्त जाब्ता बुलाया

ग्राम पंचायत में चुनाव परिणाम ( Panchayat Election Result ) के बाद अचानक कुछ लोगों ने पथराव ( Stone Pelting ) कर दिया। ( Banswara Crime News )

less than 1 minute read
Google source verification

गनोड़ा/बांसवाड़ा.
जिले के घाटोल पंचायत समिति क्षेत्र में नवगठित डिंडोरिया ग्राम पंचायत में चुनाव परिणाम ( Panchayat Election Result ) के बाद अचानक कुछ लोगों ने पथराव ( Stone Pelting ) कर दिया। वारदात पर मौके पर पुलिस बल ने स्थिति संभाल ली। हालांकि किसी को चोट नहीं आई, लेकिन एकबारगी माहौल तनावपूर्ण होने पर घाटोल से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया।

यह है पूरा मामला ( Banswara Crime News )

पुलिस ( Banswara Police ) के अनुसार नरवाली-जगपुरा मार्ग से अंदर की तरफ डिंडोरिया में घटनाक्रम सरपंच पद पर कंकू देवी के विजयी घोषित करने के बाद हुआ। यहां शोर-शराबे के बीच अन्य प्रत्याशियों समर्थकों के समूह ने अचानक पथराव शुरू कर दिया। अंधेरा होने से स्थिति अस्पष्ट रही, लेकिन पुलिस ने मौके से पत्थरबाजों को खदेड़ दिया।


अतिरिक्त जाब्ता बुलाया

थानाधिकारी मोटागांव हेमंत चौहान ने बताया कि मौके पर शांति है। हालात पूरी तरह पुलिस के काबू में है, लेकिन हंगामा और पथराव करने वाले अभी चिह्नित नहीं हो पाए हैं। एेहतियात के तौर पर घाटोल से अतिरिक्त जाब्ता बुलाया है।

( प्रतीकात्मक तस्वीर )

यह खबरें भी पढ़ें...

बर्थडे पार्टी कर घर लौट रहे थे तीन दोस्त, रास्ते में हुआ ऐसा हादसा कि तीनों की हो गई दर्दनाक मौत


सरकारी ट्यूबवेल के पानी के बदले महिला कर रही थी वसूली, शिकायत हुई तो पुलिस ने किया गिरफ्तार