जयपुर में आया तूफान, तेज आंधी बारिश के साथ बिजली भी चमकी, देखें तस्वीरें
जयपुर दिन भर उमस के बार देर रात को मौसम बदला। तेज हवा और बिजली चमके के साथ साथ बारिश भी हुई। इस से जगह जगह पेड़ गिर गए और कई जगह गढ्ढे भी हो गए। जयपुर में बारिश में लोग भीग कर घर पहुंचे। देखें तस्वीरें। सभी फोटोज अनुग्रह सोलोमन।