16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खास खबर

छात्रसंघ चुनाव : उत्साह और उमंग के साथ मतदान

- बाड़मेर पीजी कालेज में लगी कतारें- छात्राओं में दिखा जोश

Google source verification

बाड़मेर. छात्र संघ चुनाव में शुक्रवार को मतदान को लेकर छात्रों में भारी जोश दिखा। सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ। हालांकि शुरुआत में कुछ धीमी गति से मतदान हुआ। लेकिन बाद में लंबी कतारें लगी रही। दोपहर तक बाड़मेर के पीजी और गर्ल्स कॉलेज में भारी चुनावी माहौल छाया रहा।


https://www.dailymotion.com/embed/video/x8da08s

एक फर्जी वोटर पकड़ा पीजी कालेज बाड़मेर में एक फर्जी वोटर पकड़ा गया। पुलिस ने उसे दूसरे के आई कार्ड से वोट देने के पहले ही उसे धर लिया गया।इधर, एबीवीपी ने फर्जीवाड़े की शिकायत करते हुए कलक्टर को शिकायत करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8da08p

शहर में चुनाव को लेकर पीजी कॉलेज पर सबकी निगाहें हैं। यहां सुबह से ही मतदान को लेकर उत्साह नजर आया। छात्रों ने सुबह मतदान प्रक्रिया शुरू होते ही लाइनाें में कतारें लगानी शुरू कर दी। इसके बाद मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। दोपहर तक मतदान ने जोर पकड़ा और छात्रों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान छात्रसंघ चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने अपने पक्ष में मतदान की छात्रों से अपील की। पुलिस का कड़ा प्रहरा रहा।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8da08l

वीरनारायण परमार महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव में 91.24प्रतिशत हुआ मतदान
मोकलसर पत्रिका न्यूज

सिवाना े वीर नारायण परमार राजकीय महाविद्यालय में शक्रवार को छात्र संघ चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ महाविद्यायमें 2% मतदान हुआ। सिवाना वीर नारायण परमार राजकीय महाविद्यालय में प्रातः 8:00 से 1:00 बजे तक मतदान की प्रक्रिया चली कुल 457 में 417 मतदाताओं ने मतदान किया । सिवाना के वीर नाराण परमरराजीय महाविद्यालय मं एनएसयूआई एवं एबीवीपी सहित भीम आर्मी के बीच में त्रिकोणीय मुकाबला है । पिछले दो बार चुनावों में तीसरे मोर्चे भीम आर्मी ने अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया था वहीं इस बार भी चुनाव का गणित बिगाड़ सकते हैं । वही एनएसयूआई एवं एबीवीपी के प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत की बात बता रहे हैं। चुनाव के दौरान शांतिपूर्ण मतदान करने के लिए पुलिस का जाब्ता मौके पर मौजूद रहा और शांतिपूर्ण मतदान के बाद आखिर प्रशासन ने राहत की सांस ली ।