19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वामीविवेकानंद पुस्तकालय : प्रथम तल पर बनाई जाए विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था, उपलब्ध कराएं नए एडिशन की पुस्तकें

निरीक्षण : पुस्तकालय का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण, दिए जरूरी दिशा-निर्देश

less than 1 minute read
Google source verification

oplus_0

शहडोल. स्वामी विवेकानंद पुस्तकालय का कलेक्टर ने शनिवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुस्तकालय प्रभारी को व्यवस्था बढ़ाने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ. केदार सिंह दोपहर करीब 1.30 बजे पुस्तकालय भवन पहुंचे और करीब 1 घंटे रुक कर अलग-अलग व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान नगरपालिका सीएमओ अक्षत बुंदेला, जिला शिक्षा अधिकारी एमएल पाठक, पुस्तकालय प्रभारी राजेश निगम उपस्थित रहे। यहां उन्होंने विद्यार्थियों से लाइब्रेरी में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। छात्राओं ने कलेक्टर को आवेदन देकर लाइबे्ररी संचालन की समय-सीमा बढ़ाए जाने की मांग की। छात्राओं ने आवेदन में उल्लेख किया कि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियों को लेकर पुस्तकालय में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ती जा रही है। वर्तमान में सुबह 8 से शाम 6 बजे तक संचालन किया जा रहा है, जिसे रात 8 बजे तक संचालन कराए जाने की मांग की। कलेक्टर ने भवन के प्रथम तल में विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए अतिरिक्त बैठक व्यवस्था बनाने अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान कलेक्टर ने पोर्च के नीचे चार फिट की दीवार उठाने को कहा, जिससे विद्यार्थियों को बैठने की सुविधा मिल सकेगी।

उपलब्ध कराएं नए एडिशन की पुस्तकें
कलेक्टर ने अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि खनिज मद से प्राप्त 2.50 करोड़ की राशि से भवन का रेनोवेशन एवं लाइब्रेरी का व्यवस्थित विस्तार करें। इसके साथ ही विद्यार्थियों के लिए नए एडिशन की पुस्तकें उपलब्ध कराएं। भवन के प्रथम तल में बने दो हॉल को व्यवस्थित कर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने निर्देश दिए। कलेक्टर ने पेयजल, सुविधाघर, इंटरनेट, कम्प्यूटर आदि की उपलब्धता व रखरखाव के बारे में जानकारी ली।


बड़ी खबरें

View All

खास खबर

ट्रेंडिंग