
धारावी में मिले सबसे कम 1 मरीज
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मुंबई.7 जुलाई को धारावी,माहिम और दादर में सबसे कम 32 मरीज मिले हैं। पिछले 24 घंटे में धारावी में अब तक का रिकॉर्ड सबसे कम 1 मरीज मिले है। जिससे धारावी में मरीजों की कुल संख्या 2335 हो गई है। जबकि कुल 81 लोगों की मौत हो गई है।
गौरतलब है कि जी उत्तर विभाग के धारावी,दादर और माहिम में मरीजों की संख्या तेजी से कम हो रही है। बीएमसी की ओर से चेसिंग द वायरस कार्यक्रम के तहत धारावी परिसर में घर घर जाकर लोगों की जांच और कोरोना स्वास्थ्य केंद्र में बड़े पैमाने पर लोगों को क्वारंटाइन किया जा रहा है। धारावी में स्क्रीनिंग, फीवर क्लिनिक, सर्वे और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर जोर दिया जा रहा है। जिससे मरीजों की संख्या और मौतें कम हो रही है।
दादर में कुल 24 घंटे में 20 मरीज पाए गए हैं। कोरोना मरीजों की संख्या 1004 हो गई है। जबकि माहिम में 11 मरीज पाए गए है। कुल मरीज 1275 हैं। 7 जुलाई को 24 घंटे में धारावी, दादर और माहिम में कुल 32 मरीज मिले हैं। तीनों जगह पर कुल 4614 मरीज हैं।
Updated on:
08 Jul 2020 01:34 pm
Published on:
08 Jul 2020 01:23 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
