महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पार्षद हमीदा बानो अपने वार्ड क्षेत्र के बीपीपील परिवार की एक विधवा महिला की पुत्री की शादी के लिए आर्थिक सहायता राशि के लिए आवेदन लेकर सुबह करीब 11.30 बजे छात्रावास पहुंची। यहां उन्हें केवल दो छात्र मिले और पूरा परिसर सूना पड़ा मिला। ऑफिस तो खुला मिला लेकिन यहां कोई अफसर नहीं मिला। पूरे परिसर एवं ऑफिस इत्यादि की सुरक्षा के लिए कोई चौकीदार भी नहीं मिला। जब दोनों छात्रों से अधिकारी व कार्मिकों के लिए पूछा गया तो उन्होंने भी अनभिज्ञता जताई। प्रदेश उपाध्यक्ष ने इन अव्यवस्थाओं पर रोष जतया और करीब डेढ घंटे तक किसी अधिकारी या कार्मिक के आने का इंतजार भी किया। लेकिन कोई नहीं आए। आखिरकार प्रदेश उपाध्यक्ष यहां से लौट गई। आखिरकार दोपहर बाद वह आवेदन ऑफिस मेें जमा हो सका।