23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्षतिग्रस्त सड़क व दीवार से दुर्घटना की आशंका

स्टेट हाइवे 34 नैनवां बूंदी सड़क मार्ग पर बांसखोळ के जंगल में टूटी सडक सुरक्षा दीवार दुर्घटनाओं का अंदेशा बना हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification

बूंदी

image

pankaj joshi

Jun 30, 2024

क्षतिग्रस्त सड़क व दीवार से दुर्घटना की आशंका

देई. स्टेट हाईवे 34 देई खटकड सडक मार्ग के बीच बांसखोळ के जंगल मे टूटी सुरक्षा दीवार।

देई. स्टेट हाइवे 34 नैनवां बूंदी सड़क मार्ग पर बांसखोळ के जंगल में टूटी सडक सुरक्षा दीवार दुर्घटनाओं का अंदेशा बना हुआ है। सडक की दीवार 26 मई को ट्रक नदी की तरफ नीचे खाई में गिरने से क्षतिग्रस्त हो गई थी। तब से दीवार के पास पत्थर रखकर दीवार ढहने का संदेश दिया रहा है।

बरसात के मौसम में दीवार के ज्यादा क्षतिग्रस्त होने की संभावना बनी हुई है, साथ दुर्घटना घटित हो सकती है। सडक मार्ग पर महादेव मंदिर के पास भी दीवार क्षतिग्रस्त है। दीवार के सहारे केबल लाइने बिछाने से दीवार जर्जर होने लगी है। देई निवासी संजय दीवाना, पीपल्या निवासी हेमन्त जैन सहित क्षेत्रीय लोगो ने सुरक्षा दीवार निर्माण की मांग उठाई है। इस बारे में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता मुकेश कुमार मुरडया ने बताया कि क्षतिग्रस्त दीवार का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करवाया जाएगा।