11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

माइनर में लगाया बंधा, नही पहुंच रहा अंतिम छोर पर पानी

नहरी क्षेत्र में इन दिनों खरीफ की फसल की बुवाई का समय है, लेकिन बारिश नहीं होने की वजह से किसान नहरी पानी से अपने खेतों में सिंचाई करके फसल बीजने की जुगत में लगे है।

less than 1 minute read
Google source verification
माइनर में लगाया बंधा, नही पहुंच रहा अंतिम छोर पर पानी

माइनर में लगाया बंधा, नही पहुंच रहा अंतिम छोर पर पानी

जैसलमेर /रामगढ़. नहरी क्षेत्र में इन दिनों खरीफ की फसल की बुवाई का समय है, लेकिन बारिश नहीं होने की वजह से किसान नहरी पानी से अपने खेतों में सिंचाई करके फसल बीजने की जुगत में लगे है। इन सबके बीच पानी चोरों की वजह से अंतिम छोर पर छोटी माइनरों में पानी नही पहुंच रहा है। यही कारण है कि गरीब किसान खेती से वंचित हो रहे हैं। मुख्य नहर की 276 आरडी से निकले डिच माइनर एन पर तो यह समस्या पूरे साल इस तरह ही रहती है। माइनर के अंतिम छोर के काश्तकार सुनील चौहान ने बताया कि माइनर के 1 नंबर चक वाले माइनर में बंधा लगाकर पानी लेते है, जिससे कि हम अंतिम छोर वालो तक पूरी क्षमता का पानी नही पहुंच रहा है। इस तरह से बंधा लगाने नहर भी बंधे की वजह से माइनर भी क्षतिग्रस्त हो गया है। विभाग को कई बार शिकायत भी की गई, लेकिन कोई कवायद अब तक देखने को नही मिली है। अंतिम छोर के किसानों का आरोप है कि जब वे बंधा हटाने जाते है तो रसूखदार माइनर ही बंद करवा देते है। किसानों ने इस समस्या से राहत दिलाने का आग्रह किया है।