25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दाम्पत्य जीवन को खुशियों से भरें

पति-पत्नी का रिश्ता सबसे अच्छा बन सकता है अगर दोनों इस रिश्ते का सम्मान करें तो! आपस में अच्छी बॉन्डिंग बनाने के लिए दोनों ही एक दूसरे की ख्वाहिशों का मान रखें और उन्हें पूरी करने की भरपूर कोशिश भी करें। इसी के साथ कुछ और महत्वपूर्ण टिप्स हम आपके लिए लेकर आए हैं:

2 min read
Google source verification

image

Kanchan Arora

Oct 10, 2020

दाम्पत्य जीवन को खुशियों से भरें

दाम्पत्य जीवन को खुशियों से भरें,दाम्पत्य जीवन को खुशियों से भरें,दाम्पत्य जीवन को खुशियों से भरें

एक -दूसरे के रंग में रंगना
भिन्न भिन्न वातावरण में पले दो व्यक्तियों का साथ में रहना किसी चैलेंज से कम नहीं है और फिर विवाह तो भारतीय संस्कृति में जन्म-जन्म का अनुबंध माना जाता है। ऐसे में जिंदगी तभी खुशियों से भरेगी जब दम्पत्ति पूरी तरह एक-दूसरे के रंग में रंग जाएं। जैसे अगर एक को किताबें पढऩे का शौक है और एक एडवेंचर्स है, तो दोनों इसका सम्मान करें और मिलकर जिंदगी का मजा लें। कभी दोनों एडवेंचर प्लेसेज पर जाएं तो कभी दोनों कुछ अच्छी किताबें साथ में पढं़े।
दोनों परिवारों को समान स्नेह दें
जब लड़की अपने पति के परिवार को पूरी तरह स्वीकार करते हुए जीवन में आगे बढऩा सीखती है, तो लड़के को भी लड़की के परिवार को पूरा सम्मान देना चाहिए। पत्नी के मायके जब भी जाएं तो उस घर का बेटा बनकर जाएं। इससे माहौल में जो अपनापन आएगा, वो जीवन में एक नई स्फूर्ति का संचार करेगा। इससे पत्नी के मन में आपके एवं आपके परिवार के लिए और भी ज्यादा प्यार पनपेगा।
छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखें
एक दूसरे की जरुरतों को पूरी करने की कोशिश करें। मान लीजिए आप दोनों में से किसी ने अपना चशमा बनने दिया है और इस बीच उसे तकलीफ महसूस हो रही है, आप कोशिश करें कि उनका चशमा बना या नहीं शॉप से लगातार टच में रहें। इससे आपके लाइफ पार्टनर को बहुत अच्छी फीलिंग आएगी। इसी तरह आपके पार्टनर को कभी-कभी उसकी पसंदीदा खाने की चीज या फिर अन्य कोई उपहार भी दे सकते हैं।
आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहन दें
आजकल का दौर कंधे से कंधा मिलाकर चलने का है। ऐसे में अगर आपके जीवनसाथी में कोई काबिलियत है, तो उसको आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित करें, साथ ही हर संभव मदद भी करें। एक दूसरे की उपलब्धि की समय-समय पर सराहना करना भी न भूलें।
आपसी विश्वास है जरुरी
शादी एक पवित्र बंधन है, इसमें लड़के-लड़की का एक दूसरे के प्रति समर्पण अनिवार्य है। एक-दूसरे पर भरोसा ही इस रिश्ते की नींव है। इसके लिए आपसी समझ होना अतिआवश्यक है।
साथ में क्वालिटी टाइम बिताना
वीकएंड में तो कुछ अच्छा प्लान करें ही, बल्कि कोशिश करें की वीकडेज में भी दिन का कुछ समय चाहे मॉर्निंग या ईवनिंग वॉक ही साथ करें। इसके अलावा शाम को कोई अच्छी मूवी भी घर बैठकर देख सकते हैं। इससे कपल एक दूसरे को और अच्छे से जान पाता है।
एक-दूसरे की मदद करना
घर में रहते हुए बहुत से ऐसे काम होते हैं जो अगर मिलकर किए जाएं तो उस काम करने का आनंद ही अलग होता है। जैसे खाना मिलकर बनाएं या फिर घर की डेकोरेशन मिलकर करें, आदि से घर का माहौल ही खुशनुमा बन जाता है।