
...स्कूल, जहां पढ़ाई के साथ रोजगार और घर भी मिलता
अल्बामा. अमरीका के बर्मिंघम में एक स्कूल अपने आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को शिक्षा देने के साथ ही उनके और परिवार के 'अच्छे दिन' भी सुनिश्चित कर रहा है। स्कूल ने अपने इनोवेटिव प्रोजेक्ट 'बिल्ड-अप बर्मिंघम' के जरिए, स्कूल के शिक्षक कमजोर वर्ग के छात्र-छात्राओं को शहर के विभिन्न हाउसिंग निर्माण कार्यों में तय वेतन पर प्रशिक्षुओं के रूप में जॉब का अवसर दे रहे हैं।
सहायक की डिग्री और घर भी
साल पूरा होने पर इन बच्चों को हाई स्कूल सर्टिफिकेट के साथ, सहयोगी अप्रेंटिस की डिग्री भी मिलती है, जिससे ये आगे भी जॉब कर सकते हैं। इतना ही नहीं, प्रशिक्षण के रूप में वे अपने क्षेत्र के टूटे-फूटे या सूने पड़े घरों को फिर से तैयार करते हैं, उन्हें वे अपने घर के रूप में हासिल भी कर सकते हैं। अप्रेंटिस के तौर पर प्रति दो सप्ताह में उन्हें 125 डॉलर से 200 डॉलर (9 से 14 हजार रुपए) का वेतन मिलता है। स्कूल पूरे होने पर, उनके परिवार छात्रों द्वारा तैयार किए गए घरों में से किसी एक को उसी किराए में ले सकते हैं, जितना वे पहले से दे रहे हैं।
कमिटमेंट करो और बन जाओ मकान मालिक
इतना ही नहीं, प्रोजेक्ट के पूरा होने पर छात्रों को घर खरीदने के लिए बिना ब्याज के होम लोन पाने का अवसर मिलता है। शर्त यह है कि वे कॉलेज की पढ़ाई जरूर पूरी करेंगे, या कंस्ट्रक्शन सेक्टर में जाूब करेंगे या अपना खुद का स्टार्टअप शुरू करने के लिए प्रतिबद्ध हों। इस सपने को भी पूरा करने में यह कार्यक्रम उनकी मदद करता है। जैसे, उन्हें घर की मरम्मत और बजट बनाने जैसे रोजमर्रा के कौशल सिखाकर उनकी वास्तविक जरुरतों को दुनिया की व्यवहारिक शिक्षा से जोड़ने का काम करता है।
Published on:
31 May 2021 03:28 pm
बड़ी खबरें
View Allखास खबर
ट्रेंडिंग
