एसएआर की इस रिपोर्ट में एक मई 2015 से 1 सितंबर, 2016 तक दुनिया के 35 देशों में सामने आए कुल 158 मामलों का अध्ययन किया गया है। इन दर्ज किए गए मामलों में 40 लोगों की मौत, हिंसा और गुमशुदगी, 33 गलत तरीके से कानूनी कार्यवाही, 39 गलत कारणों से जेल, 17 लोगों के पद से हटने या अध्ययन बीच में छोडऩे आदि के मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा 9 मामलों में यात्रा करने की मनाही भी यूनिवर्सिटी से जुड़े स्कॉलर, छात्र, प्रोफेसर आदि को झेलनी पड़ी है।