बाबा वैद्यनाथ धाम की यात्रा के लिए जिले के परासिया तहसील से दो शिवभक्त राजेश सारंगे एवं प्रीतम प्रसाद दुबे स्कूटी से निकले हैं। सोमवार को परासिया से रवाना होकर शाम चार बजे छिंदवाड़ा पहुंचे। यहां से वे सिवनी, जबलपुर, मैहर, चित्रकूट, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी होते हुए सोमवार को ही झारखंड राज्य के देवघर जिले में स्थित बाबा बैद्यनाथ के दर्शन करेंगे। इसके पहले वे सुल्तानगंज से जल लेंगे जिससे वे भोलेनाथ का अभिषेक करेंगे।