28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़कों पर नजर आया विंटेज जीप का रोमांच

राजधानी जयपुर की सड़कों पर विंटेज कार का रोमांच तो हमें देखने को पिछले दिनों मिला ही था लेकिन अब विंटेज जीप भी सड़क पर नजर आई। मौका था राजस्थान जीप क्लब की ओर से जयपुर से सांभर तक विंटेज जीप राइड का।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Feb 14, 2023

सड़कों पर नजर आया विंटेज  जीप  का रोमांच

सड़कों पर नजर आया विंटेज जीप का रोमांच


जयपुर।
राजधानी जयपुर की सड़कों पर विंटेज कार का रोमांच तो हमें देखने को पिछले दिनों मिला ही था लेकिन अब विंटेज जीप vintage jeep सड़क पर नजर आई। मौका था राजस्थान जीप क्लब की ओर से जयपुर से सांभर तक विंटेज जीप राइड का। जिसमे अंदर 40 से अधिक विंटेज जीप शामिल हुईं। इसमें 1941 से लेकर 1970 के मॉडल शामिल थे। कई जीप तो ऐसे थी जो लेफ्ट हैंड ड्राइव हैं तो कई जीप के अंदर 2nd वर्ल्ड वॉर की ट्रॉली भी सम्मिलित थी।
राजस्थान जीप क्लब की ओर से यह आयोजन किया गया। क्लब के फाउंडर मेंबर विक्रम सिंह, अर्जुन सिंह और धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि उनके इस ग्रुप में 300 से अधिक जीप शामिल हैं।
राइड में जयपुर, भटिंडा और अजमेर की जीप राइड भी शामिल हुए. रैली में महिलाएं भी अपनी जीप लेकर सम्मिलित हुईं। रैली कालवाड़ रोड से शुरू हुई और सांभर साल्ट लेक में खत्म हुई।