25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बालेसर पंचायत समिति की 38 ग्राम पंचायतों में मतदान आज

मतदान दल हुए रवाना, 33 सरपंच व 76 वार्ड पंच के चुनाव

2 min read
Google source verification
बालेसर पंचायत समिति की 38 ग्राम पंचायतों में मतदान आज

बालेसर पंचायत समिति की 38 ग्राम पंचायतों में मतदान आज


जोधपुर.

जिले में बालेसर की पंचायत समिति की 38 ग्राम पंचायतों में चुनाव के लिए गुरुवार को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज से मतदान दलों की रवानगी की गई। करीब 175 मतदान कर्मचारी 33 सरपंच व 76 वार्ड पंच पदों पर मतदान करवाएंगे। इससे पहले 5 सरपंच व 200 वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। अन्य विजय प्रत्याशियों की तरह निर्विरोध प्रत्याशियों को भी मतगणना के बाद प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे।

जिले में पंचायत चुनावों के प्रथम चरण में शुक्रवार को सुबह आठ से शाम पांच बजे बालेसर पंचायत समिति की 38 ग्राम पंचायतों में सरपंच व वार्ड पंच पदों पर मतदान होंगे। इनमें 38 ग्राम पंचायतों में पांच सरपंच निर्विरोध होने के कारण 33 ग्राम पंचायतों में सरपंच पदों पर मतदान होंगे। इधर 276 वार्ड पंच पदों में 200 वार्ड पंच निर्विरोध होने के कारण 76 वार्ड पंच पदों पर चुनाव होंगे। इन पंचायतों में मतदान दलों की जगह 10 आरओ और एआरओ जाएंगे। सरपंच पदों के लिए इस बार इवीएम मशीनों से मतदान होंगे। वहीं वार्ड पंच व उपसरपंच पदों पर मतपत्र से मतदान होंगे। उपसरपंच के मतदान शनिवार सुबह ग्राम पंचायत मुख्यालय में होंगे। पंचायत समिति में कुल 12 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं। जहां शांतिपूर्ण मतदान के लिए अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया जाएगा।
दो दल करवाएंगे मतदान

ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर चुनाव के लिए दो दल बनाए गए हैं। इनमें प्रथम दल इवीएम से सरपंच पदों पर मतदान करवाएंगे। दूसरा दल मतगणना करवाएगा। मतदान के बाद सभी बूथों पर प्रथम दल इवीएम एवं मतपेटी एकत्रित कर सरपंच पदों की मतगणना शुरू करेंगे। दूसरा दल मतपेटी खोलकर वार्ड अनुसार वार्ड पंचों के मतपत्रों की 50-50 के बंडल बनाकर रबर बैंड लगाएंगे। वार्ड पंच के बंडल बनाते समय प्रथम दल सरपंच प्रत्याशियों की मतगणना कर परिणाम घोषित कर देंगे। इसके बाद वार्ड पंचों के पदों पर मतगणना शुरू की जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग