भिवाड़ी. भिवाड़ी प्रशासन की जबावी कार्रवाई से अब हरियाणा के हिस्से में आने वाले नेशनल हाइवे पर पानी भर गया। वहीं नेशनल हाइवे पर स्थित मकान, दुकान के आगे जलभराव होने से आमजीवन प्रभावित होने लगा है।
भिवाड़ी प्रशासन यह कदम मजबूरी में उठाया है, क्योंकि हरियाणा के हिस्से का पानी भी भिवाड़ी बायपास पर आ रहा था और लगातार जलस्तर बढ़ रहा था। इसलिए शुक्रवार को भिवाड़ी प्रशासन ने अपने क्षेत्र में मिट्टी डाल दी थी। जिससे हरियाणा से आने वाला पानी बायपास पर आने से रूक गया।
भिवाड़ी बायपास पर में जलभराव होने पर हरियाणा की ओर से बातचीत नहीं की जा रही है। शुरुआत में हरियाणा को लग रहा था कि सारा दोष भिवाड़ी का ही है। अब भिवाड़ी प्रशासन ने भी उनके नाले-नाली रोकना शुरू किया है तो उसका असर दिख रहा है। हरियाणा का करीब तीन चार एमएलडी पानी भिवाड़ी में आ रहा था। शनिवार को महेश्वरी गांव के प्रवेश गेट से एमपीएस स्कूल के कोने तक एनएच का एक हिस्सा पानी में डूब गया।
इस तरह स्थित कई होटल, प्रतिष्ठान के आगे जलभराव हो गया। भूतल वाले प्रतिष्ठान को मिट्टी डालकर पानी रोकना पड़ा। अभी तक जिस असुविधा को भिवाड़ी वाले झेल रहे थे, अब उसे हरियाणा के लोग भी झेल रहे हैं। यातायात व्यवस्था तो पहले ही चरमरा गई है।
सोसायटी पर भी होगी सख्ती : जिस तरह फैक्ट्रियां बादल गरजने पर गंदा पानी खुले नालों में छोड़ देती हैं।उसी तरह आवासीय सोसायटी भी बारिश का पानी बायपास पर छोड़ देती हैं। दर्जनों सोसायटी से बड़ी मात्रा में बायपास पर पानी आता है और यहां घंटों तक नहर चलती रहती है। बीडा की ओर से आवासीय सोसायटी पर भी सख्ती की जाएगी।