24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पानी की आस में सूख रहे कंठ

-शंकर नगर में पेयजल को तरस रहे लोग, टैंकरों के भरोसे बुझा रहे प्यास

less than 1 minute read
Google source verification

image

Arvind Singh Rajpurohit

Jun 05, 2020

पानी की आस में सूख रहे कंठ

पानी की आस में सूख रहे कंठ

-शंकर नगर में पेयजल को तरस रहे लोग, टैंकरों के भरोसे बुझा रहे प्यास

जोधपुर. झालामंड पंचायत के शंकर नगर में रहने वाले लोगों को इन दिनों विकट गर्मी के पानी के लिए भी तरसना पड़ रहा है। कॉलोनी में पर्याप्त पेयजल सप्लाई नहीं होने से यहां रहने वाले लोगों को मुंहमांगे दामों पर पानी के टैंकर मंगवाकर प्यास बुझानी पड़ रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कई वर्षों से कॉलोनी में पेयजल सप्लाई माह में दो से तीन बार ही हो रही है। इसके चलते पीने का पानी भी नसीब नहीं हो रहा है। यहीं हाल समीप की राजेंद्र नगर सहित अन्य कॉलोनियों के भी है। गौरतलब है कि इस कॉलोनी में १५०० से अधिक लोग रहते हैं। पानी की किल्लत को देखते हुए झालामंड पंचायत की और से रणसी गांव पाइपलाइन से वैकल्पिक कनेक्शन दिए गए थे। लोगों का कहना है कि वह जलदाय विभाग के पास नई पाइपलाइन डालने के लिए कई बार ज्ञापन दिया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जन प्रतिनिधि भी समाधान के प्रति उदासीन नजर आ रहे हैं।


1500 मीटर दूर लाइन फिर भी नहीं मिल रहे कनेक्शन
श्रीशंकर नगर के रहने वाले शिवसिंह राजपुरोहित, बाबूलाल सैनी, कुंदनसिंह, जितेंद्रसिंह, मनफूल राजपुरोहित, आकाश पांड्या, मीना कंवर, कंचन देवी, कलावती सारस्वत, कुशालसिंह, विद्यादेवी, दयालसिंह, गोपालसिंह आदि ने बताया कि कॉलोनी से महज पंद्रह सौ मीटर की दूरी में पेयजल लाइन बिछी हुई है, इसके बावजूद जलदाय विभाग की ओर से पेयजल लाइन नहीं बिछाई जा रही है। जबकि वह कनेक्शन के लिए पैसे देने को भी तैयार हैं। लोगों ने जल्द ही समाधान नहीं होने पर लोगों की ओर से विभाग के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शन भी किया जाएगा।