25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए लुक के लिए खास अंदाज में पहनें साड़ी

करवाचौथ पर आप अपना बिल्कुल अलग लुक चाहती हैं तो उसके लिए आपको साड़ी ड्रेपिंग पर खास ध्यान देना होगा। अगर आप सिलेब्रिटी स्टाइल की साड़ी ड्रेपिंग करेंगी तो सुंदर लगेंगी। हम यहां बता रहे हैं कुछ साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल जिनका आप चयन कर सकती हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Neeru Yadav

Oct 19, 2021

नए लुक के लिए खास अंदाज में पहनें साड़ी

नए लुक के लिए खास अंदाज में पहनें साड़ी

बैल्ट साड़ी लुक : अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने कुछ समय पहले अपने सोशल मीडिया पर फैशन डिजाइनर रितिका मीरचंदानी की डिजाइन की हुई खूबसूरत मैरून रंग की कस्टमाइज बेल्ट साड़ी का फोटो अपलोड किया था। आप उनकी इस स्टाइल के अनुसार साड़ी पहन सकती हैं। हैवी साड़ी के पल्लू को लूज उल्टा पल्ला स्टाइल में ड्रेप करना मुश्किल होता है। ऐसे में अगर आप बेल्ट पहन लें तो इसे सपोर्ट मिल जाता है और साड़ी का लुक भी चेंज हो जाता है। इस तरह का साड़ी लुक अभिनेत्री कटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण आदि भी ट्राइ कर चुकी हैं।
नैरो पल्लू स्टाइल : अगर आप स्लिम हैं और कटवर्क वाला ब्लाउज पहन रही हैं जिस पर हैवी एम्ब्रॉयडरी और ग्लास वर्क है तो आप उसे सीधे या उल्टे लूज पल्लू की साड़ी पहनने के बजाय नैरो पल्लू स्टाइल पहनें। इसके लिए आपको साड़ी को जितना हो सके उतना नैरो ड्रेप करना है। ध्यान रहे, इसके लिए आपको साड़ी लाइट वेट वाली ही लें।