
तपता रहा सूरज, लोग हुए परेशान
इलाके में रविवार को गर्मी का असर तेज रहा। गर्मी के चलते छुट्टी का दिन होने से अधिकांश लोग घरों में दुबके रहे। बाजार में भी इक्का दुक्का दुकानें खुलीं। गर्मी के कारण इन पर ग्राहकी भी बेहद कम रही। शहर की बीरबल चौक स्थित सब्जी मंडी में दोपहर में दुकानदार ग्राहकों का इंतजार करते नजर आए वहीं शहर के तिलकनगर, शिव चौक, अग्रसेन नगर, बीरबल चौक और पुरानी आबादी इलाके में भी आवाजाही बेहद कम रही।
गर्मी के कारण अब पंखों की गति फिर से बढ़ गई है। इसके साथ ही घरों में शीतल पेय के उपयोग में तेजी आई है वहीं शहर में सडक़ किनारे आइसक्रीम और शीतल पेय के ठेले लगने लगे हैं। इन ठेलों पर रविवार को ग्राहक नजर आए वहीं गर्मी के कारण दोपहर में चलने वाली बसों और रेलों में भी यात्रियों की संख्या अपेक्षाकृत कम रही। आवश्यक कार्य से लोग घरों से निकले भी तो पूरी तरह सिर और चेहरा ढककर । गर्मी के चलते इन दिनों शहर की कॉलोनियों में लोगों की आवाजाही कम रहती है। ब्लॉक एरिया में भी दोपहर में सन्नाटा पसरा रहता है।
Published on:
21 Apr 2019 01:13 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
