27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कौन जिम्मेदार… सामान्य अस्पताल में छह महीने में इलाज के दौरान 674 लोगों की मौत

सामान्य अस्पताल में इलाज के दौरान मौत के चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। पिछले 6 महीने में अस्पताल में 674 मरीजों ने दम तोड़ दिया। मौत का यह आंकड़ा आईसीयू में भर्ती मरीजों का है। इसमें भी जून में सर्वाधिक 133 लोगों की रिकॉर्ड मौत के मामले सामने आए।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Umesh Sharma

Jul 20, 2024

अलवर.

सामान्य अस्पताल में इलाज के दौरान मौत के चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। पिछले 6 महीने में अस्पताल में 674 मरीजों ने दम तोड़ दिया। मौत का यह आंकड़ा आईसीयू में भर्ती मरीजों का है। इसमें भी जून में सर्वाधिक 133 लोगों की रिकॉर्ड मौत के मामले सामने आए। जून में 19 तारीख काली रही। एक दिन में ही 20 लोग काल का ग्रास बन गए। इसमें कैंसर से एक, फेफड़े व श्वांस संबंधी बीमारी से 4, ब्रेन हेमरेज से 3, सेप्टिसीमिया से 5, डायरिया से एक व पेरिफेरल इंफेक्शन से 5 लोगों की मौत के साथ ही एक एल्कोहलिक लीवर का मामला शामिल है।

साल दर साल बढ़ रहा मौत का आंकड़ा

साल 2022 में सामान्य अस्पताल में जनवरी से जून तक 6 महीने में कुल 465 मौत हुई। इसके अगले साल 2023 में इस अवधि में मौत का आंकड़ा 84 बढ़कर 551 पर पहुंच गया। वहीं, इस साल जनवरी से जून तक पिछले साल की तुलना में 84 लोगों की अधिक मौत हुई है। इस तरह सामान्य अस्पताल में साल दर साल मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है।

यह भी पढ़ें:-दिन में जनसुनवाई, रात को कलक्टर ने लगाई चौपाल

यह है जून में मौत का गणित

सामान्य अस्पताल में मौत के मामलों में अस्थमा व श्वसन संबंधी बीमारी, हृदय रोग, सीरियस प्वाइजनिंग और दुघर्टना मौत के मुख्य कारणों के रूप में सामने आ रहे हैं। इस साल एक जून को 7, 2 व 3 को 5, 4 को 3, 5 को 2, 6 को 7, 8 को 3, 9 को 2, 10 को 4, 11 को 1, 12 को 2, 13 को 4, 14 को 2, 15 को 3, 16 को 5, 17 को 10, 18 को 13, 19 को 20, व 20 को 9 लोगों की मौत हो गई। इसी तरह 21 को 4, 22 को 3, 23 व 25 को 2, 26 को 3, 27 को 5 एवं 29 को एक और 30 को 2 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि 24 व 28 जून दिन मरीजों के लिए शुभ रहा। इस दिन अस्पताल में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई।