24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राहगीरों के लिए रात में क्यों खतरनाक हो रहीं अमरीकी सड़कें?

अध्ययनों में यह भी पाया गया कि लंबे हुड वाले वाहन यदि राहगीरों से टकराते हैं तो उनके मरने की आशंका अधिक होती है क्योंकि वे लोगों को पैरों के बजाय सिर या धड़ के करीब मारते हैं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Kiran Kaur

Dec 23, 2023

राहगीरों के लिए रात में क्यों खतरनाक हो रहीं अमरीकी सड़कें?

राहगीरों के लिए रात में क्यों खतरनाक हो रहीं अमरीकी सड़कें?

नई दिल्ली। अमरीका में 1980 के बाद से राहगीरों की सड़क हादसों में मृत्यु के मामलों में कमी आने लगी थी। लेकिन 2009 में अचानक से यह तादाद फिर से बढ़ने लगी। इसकी असल वजह रात के समय राहगीरों की दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को माना गया। दशकों के दौरान अमरीका में सुरक्षा सुधारों को लेकर तरह-तरह के उपाय किए गए हैं फिर भी सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु दर में वृद्धि जारी है।

किन कारणों ने बढ़ाई चिंता?
2021 में अमरीका में 7,300 से अधिक पैदल यात्रियों की मृत्यु हुई। इनमें से चार में से तीन सूर्यास्त और सूर्योदय के बीच के घंटों के दौरान मारे गए। यह प्रवृत्ति अमरीका और अन्य देशों के बीच सड़क पर होने वाली मौतों में पहले से ही बढ़ते अंतर के साथ शीर्ष पर मौजूद है। जानकारों के अनुसार अमरीकी सड़कों पर वाहनों की तेज गति, खतरनाक ड्राइविंग के खिलाफ सख्त कानूनों की कमी, उपनगरीय क्षेत्रों में बिना फुटपाथ के बनाई गई सड़कें या स्मार्टफोन का अधिक प्रयोग इसके पीछे कारण हो सकते हैं।

बड़े वाहन क्यों पड़ रहे भारी?
अमरीका में नए वाहन अब पहले से अधिक चौड़े, लंबे, ऊंचे और भारी हैं। ये वाहन पैदल चलने वालों को ज्यादा ताकत से हिट करते हैं और इनका ब्रेक टाइमिंग भी अक्सर खराब होता है। अध्ययनों में यह भी पाया गया कि लंबे हुड वाले वाहन यदि राहगीरों से टकराते हैं तो उनके मरने की आशंका अधिक होती है क्योंकि वे लोगों को पैरों के बजाय सिर या धड़ के करीब मारते हैं।

दूसरे देशों में क्या है स्थिति?
तुलनात्मक रूप से अन्य धनी देशों में स्थिति ऐसी नहीं है। कनाडा और ऑस्ट्रेलिया जैसे स्थानों में सड़क पर पैदल चलने वालों की मौतें रात के समय कम ही होती हैं। इन देशों में ऐसे मामलों में लगातार कमी ही देखी गई है। जबकि अमरीका में ये बढ़ते मामले चिंता का विषय बने हुए हैं।