19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फोन पर सबसे पहले हैलो का क्यों होता है प्रयोग, वजह जान हिल जाएंगे दिमाग के तार

आज अलग-अलग भाषाओं वाले देश में भी इस एक शब्द को वैसे ही बोला जाने लगा है जैसे अन्य देशों में बोला जाता है।

3 min read
Google source verification
mobile phone,Hello,phone,english language,telephone,girlfriend,invented,Alexander Graham Bell,short history,

नई दिल्ली। दोस्तों आप सबको पता ही होगा कि जब आपका मोबाइल या लैंडलाइन की रिंग बजती है तो आपको सबसे पहले जो शब्द बोलना है वो है 'Hello'। अगर मैं अपनी बात करूं तो मैंने तो अपने बचपन से पापा, मम्मी और घर के सभी लोगों को फोन उठाते ही Hello बोलते ही सुना है। उसके बाद ही बाकी बात शुरू होती है। लेकिन क्या कभी आपने ये सोचा है कि फोन उठाते ही सबसे पहले 'Hello' ही क्यों बोलते हैं?

मोबाइल फोन पर आज देश हो या विदेश हो हर जगह सबसे पहला बोला जाने वाला शब्द हैलो होता है। दरअसल, हेल्लो का आविष्कार लोगों के बीच में आपसी बातचीत बढ़ाने के लिए हुआ था। यह शब्द इतनी तेजी से कॉमन हो गया कि आज अलग-अलग भाषाओं वाले देश में भी इस एक शब्द को वैसे ही बोला जाने लगा है जैसे अन्य देशों में बोला जाता है।

आपको इस बात की जानकारी भी नहीं होगी कि 21 नवम्बर 1973 से पूरी दुनिया में 'वर्ल्ड हेल्लो डे' मनाया जाने लगा लेकिन आज वक्त के साथ-साथ इसे लोग भूल चुके हैं। 'hello' का इस्तेमाल आज भी सभी जगह पर किया जाता है। असल में, फोन पर हेल्लो बोलने की कहानी फोन के आविष्कारक ग्राहम बेल से जुड़ी है। इन्होंने सिर्फ फोन का ही आविष्कार ही नहीं किया बल्कि फोन पर बात करने वाली भाषा का भी आविष्कार किया है।

जी हां, उन्होंने फोन पर होने वाली बात को और भी सरल बनाने के लिए ऐसा किया था। ऐसे में हैलो शब्द की खोज भी इन्होंने ही की थी। एक रिपोर्ट की मानें तो ग्राहम बेल की गर्लफ्रेंड का नाम 'मार्गरेट हैलो' था। वह मार्गरेट को बेहद प्यार करते थे। वस उसे प्यार से सिर्फ हेल्लो ही कहकर पुकारा करते थे। ऐसे में जब उन्होंने फोन का आविष्कार किया तो सबसे पहले अपनी गर्लफ्रेंड का नाम लिया। जिस कारण आज भी सभी लोग फोन पर सबसे पहले हैलो बोलते हैं।

इसके पीछे है एक और कहानी

टेलीफोन का आविष्कार होने के बाद जब लोगों ने इसका इस्तेमाल करना शुरू किया तो शुरूआत में लोग फोन पर पूछा करते थे ‘Are You There?’ आपको बता दें कि वो ऐसा केवल ये पता कारण के लिए बोलते थे कि तब उन्हें यह विश्वास नहीं था कि उनकी आवाज दूसरी ओर पहुंच रही है। लेकिन एक बार, थॉमस एडिसन ने 'Ahoy' को गलत सुन लिया और 1877 में उन्होंने 'Hello' बोलने का प्रस्ताव रखा। इसके लिए उन्होंने पिट्सबर्ग की 'सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट एंड प्रिंटिंग टेलीग्राफ कम्पनी' के अध्यक्ष टीबीए स्मिथ को पत्र लिखा और कहा कि टेलीफ़ोन पर पहले शब्द के रूप में 'Hello' बोला जाना चाहिए। जब उन्होंने पहली बार फोन किया तो सबसे पहले कहा 'Hello'। ये उन्हीं की देन है कि आज हम फोन उठाते ही 'Hello' बोलते हैं। उनका कहना है कि इस शब्द की उत्पत्ति फ्रैंच शब्द 'होला' (HOLA) से हुई है जिसका अर्थ है होल्ड करें।