16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये हैं दुनिया के सबसे ‘हैंडसम मैथ्स टीचर’, इंटरनेशनल ब्रांड्स के लिए करते मॉडलिंग

आमतौर पर फैशन मॉडल्स के बारे में यही माना जाता है कि वे बहुत ज्यादा इंटेलिजेंट और पढ़े-लिखे नहीं होते। लेकिन इटैलियन मूल के पिएत्रो बोसेली इस मिथ को तोडऩे का काम कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Mohmad Imran

Mar 02, 2020

ये हैं दुनिया के सबसे 'हैंडसम मैथ्स टीचर', इंटरनेशनल ब्रांड्स के लिए करते मॉडलिंग

ये हैं दुनिया के सबसे 'हैंडसम मैथ्स टीचर', इंटरनेशनल ब्रांड्स के लिए करते मॉडलिंग

32 साल के बोसेली दुनिया के सबसे हैंडसम मैथ्स टीचर हैं जो एक पेशेवर मॉडल भी हैं और अरमानी, टॉमी-हिलफिगर, जैसे बड़े इंटरनेशनल ब्रांड के लिए मॉडलिंग करते हैं। बोसेली कहते हैं कि गणित की सटीकता और फिजिक्स की खूबसूरती उन्हें बहुत पसंद है। मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डॉक्टरेट कर चुके बोसेली इंटरनेट पर 'मैथेमैटिकल मॉडल' के नाम से मशहूर हैं। बोसेली सबसे पहले साल 2016 में उस वक्त इंटरनेट सेंसेशन बन गए जब यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन में उनके एक स्टूडेंट ने बोसेली की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। तब से उनकी मॉडलिंग की दुनिया में जबरदस्त डिमांड है। वे एटीट्यूड मैगजीन के कवर पर भी आ चुके हैं। उन्हें 15 साल की उम्र में मैथ्स और फिजिक्स में गहरी रुचि हुई। उनके 5 लाख से ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं।

मॉडलिंग की सटीक क्षमता
बोसेली को मैथ्स में नैवियर-स्टोक्स इक्वेशन बहुत पसंद है। क्योंकि द्रव्यमान (Mass) और ऊर्जा (Energy) के संरक्षण के साथ वे द्रव यांत्रिकी (फ्लूइड मैकेनिक्स) के प्रमुख समीकरण हैं। गणित के माध्यम से बोसेली प्राकृतिक मॉडलिंग की सटीक क्षमता का प्रदर्शन करते हैं। उन्हें पैलेनोटोलॉजी (जीवाश्मिकी) भी बहुत पसंद है और स्कूल के दिनों में उन्होंने डायनोसोर की खोज में कई प्रमुख प्रोजेक्ट भी हिस्सा लिया है। वे मैथ की टाइपसैटिंग लेंग्वेज ला-टेक्स के भी विशेषज्ञ हैं।