
full dress rehearsal for yoga day at rajpath
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के योग को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने और विश्व योग दिवस 21 जून को मनाए जाने का सपना रविवार को साकार होने वाला है। पीएम मोदी की पहल को गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड्स में दर्ज कराने के लिए सरकार ने विहंगम तैयारियां शुरू कर दी हैं।
मुख्य कार्यक्रम के लिए 37500 मैट्स
देश की राजधानी दिल्ली में होने वाले मुख्य कार्यक्रम के लिए 37500 मैट्स लगाने की जगह है। राजपथ होने वाले भव्य कार्यक्रम में स्वयं पीएम मोदी शिरकत करेंगे। इसके साथ ही विवेकानंद केंद्र का 29973 लोगों के एक साथ योग करने का विश्व रिकार्ड भी पीछे छूट जाने की पूरी संभावना है।
192 देशों में मनाया जाएगा विश्व योग दिवस
भारत के साथ विश्व के 192 देश विश्व योग दिवस पर अलग-अलग जगहों पर योगाभ्यास करेंगे। दिल्ली में होने वाले मुख्य कार्यक्रम में अगर 50 देशों के नागरिक भाग लेते हैं, तो एक और रिकार्ड कायम होगा। यह रिकार्ड होगा कई देशों के नागरिकों का एक साथ योग करना। आयुष मंत्रालय और युवा मामले मंत्रालय के अधिकारियों की मानें तो यह रिकार्ड आसानी से बनाया जा सकेगा।
राजपथ पर जुटेंग रामदेव, रविशंकर के अुनयायी
राजपथ पर होने वाले मुख्य कार्यक्रम में दिल्ली की स्कूलों और एनसीसी कैडे्टस के अलावा बाबा रामदेव, आर्ट ऑफ लिविंग के रविशंकर सहित इशा फाउंडेशन और गायत्री परिवार के अनुयायी शिरकत करेंगे। इन संगठनों की ओर से भाग लेने वाले लोगों की संख्या करीब 5000 होगी।
राजकोष पर पड़ेगा 130 करोड़ रुपए का भार
विश्व योग दिवस को सफल आयोजन बनाने और गिनीज बुक में रिकार्ड दर्ज करने के इस लक्ष्य में राजकोष पर कुल कितना भार पड़ेगा, इसका स्पष्ट आंकड़ा जारी नहीं किया गया है। लेकिन आयुष मंत्रालय ने 30 करोड़ रुपए खर्च करने की जानकारी दी है। हालांकि विदेशी मामलात मंत्रालय ने कोई आंकड़ा नहीं बताया है। मंत्रालय की मंत्री सुषमा स्वराज का कहना है कि विदेशों में स्थित भारतीय राजदूत कार्यालयों के प्रचार के बजट से ही इस कार्यक्रम के खर्च को वहन किया जाएगा। वहीं, प्रसार भारती और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की योग दिवस के प्रचार-प्रसार को लेकर तय की गई बजट राशि 100 करोड़ रुपए के आसपास होने का अनुमान है।
इन देशों में ऐसे मनाया जाएगा योग दिवस
ओमान- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आगाज स्वरूप 22 मई को पूरे दिन का योग दिवस इंडियन सोशल क्लब की ओर से मस्कट स्थित भारतीय दूतावास के साथ आयोजित किया गया।
कुवैत- कुवैत दूतावास ऑडीटोरियम में 1 जून को कर्टेनरेजर कार्यक्रम आयोजित किया गया। 21 जून को होने वाले कार्यक्रम का उद्घाटन अमीरी दिवान एच ई शेख नासेर अल अमेद अल सबाह और उनकी पत्नी करेंगी।
चीन- भारतीय वाणिज्य दूतावास चीन में कई जगहों पर योग दिवस कार्यक्रम आयोजित करवाएगा। इनमें संघाई लाइब्रेरी में दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी, संघाई यूनिवर्सिटी ऑफ स्पोट्र्स जिंनगान पार्क, हठ योगा सेंटर, आर्ट ऑफ लिविंग स्टूडियो में भी योग कार्यक्रम आयोजित होंगे।
कम्बोडिया- भारतीय दूतावास और कम्बोडिया पर्यटन मंत्रालय सिएम रीप अंगकोर वत पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही फनॉम पेनह में फोटो प्रदर्शनी आयोजित की गई।
मोरोक्को- रबात स्थित भारतीय दूतावास योग दिवस पर रबात, कासाब्लांचा, माराकेश, अगादिर और अन्य शहरों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
अर्जेटीना - भारतीय दूतावास अर्जेंटीना, पराग्वे और उरुग्वे में अर्जेंटीना सरकार के सहयोग से योग दिवस मनाएगा। अर्जेंटीना के 23 प्रांतों की मुख्य यूनिवर्सिटीज और योग संस्थाओं में योग दिवस मनाया जाएगा।
Published on:
19 Jun 2015 01:41 pm
बड़ी खबरें
View Allखास खबर
ट्रेंडिंग
