13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्यूमर पीड़ित 7 वर्षीय पाकिस्तानी बच्चे अली हसन की मदद करंगे बॉक्सर आमिर खान

चर्चा में आये आई ट्यूमर पीड़ित 7 वर्षीय पाकिस्तानी बच्चे अली हसन की मदद करंगे प्रसिद्ध बॉक्सर आमिर खान। अपने फेसबुक पेज पे किया ऐलान।

less than 1 minute read
Google source verification
amir khan

ali hasan, amir khan, boxer amir khan, eye tumour, retinablastoma

पाकिस्तान के 7 वर्षीय ट्यूमर पीड़ित बच्चे के इलाज का जिम्मा मशहूर बॉक्सर आमिर खान ने लिया। उन्होंने हालही में अपने फेसबुक पेज पे अली हसन के बारे में और जानकारी मांगी थी।

बताया जा रहा है कि बॉक्सर आमिर खान कि बात अली के पिता मुहमद मंशा से हुई और उन्होंने आश्वासन दिया है की अली के इलाज का पूरा खर्च वह अपने चैरिटेबल ट्रस्ट से देंगे।

आमिर खान फाउंडेशन 2014 मे शुरू हुई एक संसथान है जो दुनियाभर के गरीब देशो में बच्चो को शिक्षा और स्वस्थ वातावरण प्रदान करने के लिए काम करती है।

7 वर्षीय बच्चा, आधे चेहरे तक फैली आई-ट्यूमर की गांठ, बचने की उम्मीद बेहद कम

फेसबुक के अपने पेज पर बॉक्सर खान ने यह भी बताया है की उनके एजेंट्स जल्द ही अली और उसके पिता से मिल के इलाज शुरू करवाएंगे।

पाकिस्तान के पकपत्तन जिले में रहने वाले 7 वर्ष के अली की आंख में विचित्र ट्यूमर की बीमारी है जिसकी गांठ अब उसकी नाक और मुंह तक भी पहुंच चुकी है। जिस के चलते उसे सांस लेने और बोलने में भी कठिनाई हो रही है।

पर्याप्त संसाधन न होने के कारण अली के इलाज में अभी तक की रिपोर्टों में कुछ साफ़ पता नहीं लग पाया है। डॉक्टरों का कहना है की यह बीमारी रेटिनोब्लास्टोमा हो सकती है। इस बीमारी से 5 वर्ष या उससे काम उम्र के बच्चों को खतरा है।

इस बीमारी से 20 हज़ार में से कोई एक बच्चा प्रभावित होता है। अली के इस तेज़ी से बढ़ते कैंसर की दुनियाभर से लोगो की सहानुभूति मिली है और सभी अली के बेहतर स्वास्थय के लिए दुआ मांग रहे है।

ये भी पढ़ें

image