24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Women’s Premier League: छत्तीसगढ़ की दो खिलाड़ी दुर्गेश नंदिनी व मनप्रीत कौर के नाम शार्टलिस्ट

महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के दूसरे संस्करण के लिए खिलाडिय़ों की नीलामी 9 दिसंबर को होने जा रही है। नीलामी के लिए कुल 165 महिला खिलाडिय़ों को शार्टलिस्ट किया गया है, जिसमें छत्तीसगढ़ की दो खिलाडिय़ों दुर्गेश नंदिनी साहू और मनप्रीत कौर के नाम शामिल हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
cg news

Women's Premier League: छत्तीसगढ़ की दो खिलाड़ी दुर्गेश नंदिनी व मनप्रीत कौर के नाम शार्टलिस्ट

महिला प्रीमियर लीग 2024 के लिए 9 दिसंबर को होगी नीलामी

रायपुर. महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के दूसरे संस्करण के लिए खिलाडिय़ों की नीलामी 9 दिसंबर को होने जा रही है। नीलामी के लिए कुल 165 महिला खिलाडिय़ों को शार्टलिस्ट किया गया है, जिसमें छत्तीसगढ़ की दो खिलाडिय़ों दुर्गेश नंदिनी साहू और मनप्रीत कौर के नाम शामिल हैं। प्रदेश की सीनियर टीम की सदस्य दुर्गेश नंदिनी का नाम गेंदबाजों की लिस्ट में है। वहीं, मनप्रीत का नाम ऑलराउंडर की लिस्ट में शामिल है। दोनों अनकैप्ड खिलाड़ी हैं और इनकी बेस प्राइस 10 लाख रुपए निर्धारित है। डब्ल्यूपीएल की पांच टीमों पास कुल 30 खिलाडिय़ों के लिए स्थान खाली है।

मनप्रीत ने टी-20 में बनाए थे 6 मैचों में 137 रन
छत्तीसगढ़ की मनप्रीत कौर ने बीसीसीआई सीनियर टी-20 टूर्नामेंट 2023 में 6 मैच खेले थे और 137 रन बनाए थे। मनप्रीत का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 46 रन रहा। वहीं, दुर्गेश नंदिनी टी-20 टूर्नामेंट में कुल 4 ही मैच खेली थी, जिसमें उसकी गेंदबाजी ने काफी प्रभावित किया था।