विश्वकप की सह मेजबान और चार बार की विश्वविजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम शनिवार को यहां मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पूल ए मुकाबले में मात्र 151 रनों पर सिमट गई।
विश्वकप
की सह मेजबान और चार बार की विश्वविजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम शनिवार को यहां मेजबान
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पूल ए मुकाबले में मात्र 151 रनों पर सिमट गई।
टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही
और उनका पहला विकेट 30 रन पर गिर गया और टीम के धुरंधर ओपनर आरोन फिंच मात्र 14 रन
बनाकर आउट हो गए।
इसके बाद मैदान पर उतरे शेन वाटसन ने डेविड वार्नर के साथ
पारी को संभाला लेकिन वह कुछ देर तक ही अपने अभियान में सफल हो सके और 23 रन के
निजी स्कोर पर डेनियल वेटोरी का शिकार बने। वाटसन के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई
बल्लेबाज एक के बाद एक कर पवेलियन लौटते चले गए। और 104 रनों तक पहुंचते-पहुंचते
टीम के सात विकेट उड़ गए।
चोट से उबरकर वापसी कर रहे टीम के कप्तान माइकल
क्लार्क भी अपनी टीम की डूबती नैया को पार नहीं लगा सके और मात्र 12 रनों के निजी
स्कोर पर ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने।
स्टीवन स्मिथ ने मात्र चार बनाए और
वेटोरी का दूसरा शिकार बने। वार्नर ने 34 और वाटसन ने 23 रनों का योगदान दिया।
मिशेल मार्श और मिशेल स्टार्क शून्य पर जबकि ग्लेन मैक्सवेल और मिशेल जानसन एक रन
पर आउट होकर पवेलियन चलते बने।
टीम की ओर से सर्वाधिक 43 रन ब्रैड हैडिन ने
बनाए और वह आखिर तक टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने की जुगत मे लगे रहे लेकिन
उनका साथ देने के लिए कोई भी खिलाड़ी दूसरे छोर पर नहीं टिक सका। उन्होंने 41
गेंदों का सामना किया और चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 43 रन जोड़े।
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने
दस ओवरों में मात्र 27 रन देकर विपक्षी टीम के पांच विकेट चटकाए। वहीं वेटोरी और
टिम साउदी को दो दो विकेट मिले।