
Lakshya Sen BWF World Rankings: कॉमनवैल्थ गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट लक्ष्य सेन को बैडमिंटन की वर्ल्ड रैंकिंग में भारी नुकसान हुआ है। लक्ष्य पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं जिसके चलते वे विश्व रैंकिंग में शीर्ष-20 से बाहर हो गए हैं। उत्तराखंड के लक्ष्य को विश्व रैंकिंग में छह स्थान का नुकसान हुआ और वह 25वें स्थान पर खिसक गए हैं।
पिछले हफ्ते लक्ष्य का ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में निराशाजनक प्रदर्शन रहा था और वे टूर्नामेंट के दूसरे दौर से बाहर हो गए थे। ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन 2023 के मेंस सिंगल मुकाबले में उन्हें डेनमार्क के एंडर्स एंटनसन से हार का सामना करना पड़ा था।
भारतीय शटलर ने पिछले साल नवंबर में अपने कॅरिअर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की थी। वह छठे स्थान पर रहे थे। इसके अलावा वह मलयेशिया ओपन, भारत ओपन और जर्मन ओपन में भी उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और वह भी जल्दी बाहर हो गए थे। पिछले साल सेन शानदार फॉर्म में रहे थे। उन्होंने इंडिया ओपन जीता था और जर्मनी व ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के फाइनल में भी जगह बनाई थी।
स्विस ओपन में भी लक्ष्य कुछ खास नहीं कर पाये। उन्हें पहले दौर में हांगकांग के चियुक यीयू ली से 18-21, 11-21 से हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा महिलाओं में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू नौवें स्थान पर कायम हैं, जबकि साइना नेहवाल पांच स्थान के नुकसान के कारण 32वें स्थान पर आ गईं।
पीवी सिंधु, किदाम्बी श्रीकांत और एच एस प्रणय ने स्विस ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। सिंधु ने स्विट्जरलैंड की जंजीरा स्टेडलमैन को बुधवार रात 32 मिनट में 21-9, 21-16 से हराया। उनका अगला मुकाबला इंडोनेशिया की पुत्री कुसुमा वरदानी से होगा।
Published on:
24 Mar 2023 09:40 am
बड़ी खबरें
View Allखेल
ट्रेंडिंग
