CWG 2022 day 2 Live Updates: वेटलिफ्टिंग में भारत ने जीते 3 पदक, मीराबाई चानू ने दिलाया भारत को पहला स्वर्ण पदक
Birmingham Commonwealth Games 2022 day 2 live update: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आयोजन बर्मिंघम के एलेक्जेंडर स्टेडियम में किया जा रहा है। इसमें भारत से 210 एथलीट ने हिस्सा ले रहे हैं। ये खिलाड़ी 15 खेलों में मेडल के लिए चुनौती पेश करेंगे।
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आज दूसरा दिन है। इस टूर्नामेंट में भारत ने बैडमिंटन, हॉकी, टेबल टेनिस में विजयी शुरूआत की। मुक्केबाज शिव ने अच्छा प्रदर्शन किया। देश को कुछ और सफलता मिली, तैराक नटराज ने 100 मीटर में सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया, रावत और प्रकाश अपने-अपने फ्रीस्टाइल स्पधार्ओं में आगे बढ़ने में असफल रहे। आज महिला हॉकी टीम और बैडमिंटन एक्शन में दिखेंगे। इसके अलावा बॉक्सिंग और वेटलिफ्टिंग में भी एक्शन देखने को मिलेगा।