27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुक्केबाज अमन और आनंद सर्बिया में बरसाएंगे पंच

मप्र राज्य बॉक्सिंग अकादमी ऑफ एक्सीलेंस के दो मुक्केबाजों का चयन भारतीय टीम में किया गया है। इसमें अकादमी के होनहार मुक्केबाज अमन सिंह बिष्ट और आनंद यादव का चयन किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
news

मुक्केबाज अमन और आनंद सर्बिया में बरसाएंगे पंच

मप्र राज्य बॉक्सिंग अकादमी ऑफ एक्सीलेंस के दो मुक्केबाजों का चयन भारतीय टीम में किया गया है। इसमें अकादमी के होनहार मुक्केबाज अमन सिंह बिष्ट और आनंद यादव का चयन किया गया है। अमन 92 से अधिक भारवर्ग में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। जबकि आनंद यादव 57 केजी में अपना दमखम दिखाएंगे। ये दोनों की खिलाड़ी गोल्डन ग्लोव्स कप में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते नजर आएंगे। यह प्रतियोगिता 13 से 20 सितंबर तक सर्बिया में आयोजित की जाएगी। बतादें कि ये दोनों मुक्केबाज बॉक्सिंग अकादमी में चीफ कोच रोशनलाल से खेल की बारीकियां सीख रहे हैं। कोच ने बताया कि इन दोनों ही मुक्केबाजों ने देश को पदक जीतने की आस है।

भोपाल डिवीजन टीम का चयन ट्रायल अंकुर मैदान में 14 को
मप्र क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित होने वाली जेएन भाया टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भोपाल संभाग की सीनियर टीम का चयन ट्रायल अब अंकुर मैदान में आयोजित किया जाएगा। यह ट्रायल पहले ओल्ड कैंपियन मैदान में आयोजित होना था। ट्रायल 14 सितंबर को सुबह 8 बजे से आयोजित किया जाएगा। इसमें भोपाल डिवीजन के खिलाड़ी भाग लेंगे। ट्रायल बीडीसीए द्वारा गठित की गई चयन समिति द्वारा लिया जाएगा।

मॉडल स्कूल के वैदिक तिवारी ने जीता रजत पदक
33वीं वेस्ट जोन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप आयोजन रायपुर में किया गया। जिसमें अंडर-18 एज ग्रुप के शॉटपुट स्पधार् में वैदिक तिवारी ने 14.63 मीटर थ्रोकर दूसरा स्थान हासिल कर रजत पदक जीता। इसके साथ ही वैदिक तिवारी ने जूनियर नेशनल चैंपियनशिप के लिए मप्र टीम में जगह बनाई। यह चैंपियनशिप गुवाहाटी में आयोजित होगी। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य रेखा शर्मा, उपप्राचार्य आरके श्रीवास्तव खेल शिक्षक दीवानचंद मौली ने बधाई दी है।