BWF World Tour Finals:भारत के लिए बड़ा झटका,सात्विक-चिराग की जोड़ी चोट के चलते टूर्नामेंट से नाम लिया वापस
नई दिल्लीPublished: Dec 02, 2021 01:07:26 pm
बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स में भारत को करारा झटका लगा है। भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विक साइराज रंकिरेड्डी और चिराग सेठी की जोड़ी ने सात्विक के घुटने में दर्द के कारण बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स मेंस डबल्स वर्ग से नाम वापस ले लिया है।
वर्ल्ड रैंकिंग में 11 वें स्थान पर काबिज भारत के सात्विकसाईराज रंकिरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स से सात्विक को लगे घुटने में चोट के कारण नाम वापस ले लिया है। भारत के लिए यह टूर्नामेंट में एक करारा झटका है। सात्विकसाईराज रंकिरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स में भारत के लिए मेंस डबल्स वर्ग में प्रतिनिधित्व कर रहे थे। इससे पहले सात्विकसाईराज रंकिरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था।