30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

China Open 2024: साइना नेहवाल और पीवी सिंधु के बाद अब इस भारतीय खिलाड़ी ने किया यह कारनामा

भारतीय महिला शटलर ने दो बार की कॉमनवेल्थ गेम्स पदकधारी स्कॉटलैंड की क्रिस्टी गिल्मर को कड़े मुकाबले में 21-17, 19-21, 21-16 से हराया।

less than 1 minute read
Google source verification

China Open 2024: भारतीय महिला शटलर मालविका बंसोड़ ने गुरुवार को चीन के चांगझोऊ में शानदार प्रदर्शन करते हुए चाइन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। उन्होंने राउंड ऑफ 16 में अपने से ऊंची रैंकिंग पर काबिज और दो बार की कॉमनवेल्थ गेम्स पदकधारी स्कॉटलैंड की क्रिस्टी गिल्मर को कड़े मुकाबले में 21-17, 19-21, 21-16 से हराया।

इस जीत के साथ ही वह साइना नेहवाल और पीवी सिंधु के बाद बीडब्ल्यूएफ सुपर 1000 टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला भारतीय एकल शटलर बन गई हैं। अब क्वार्टरफाइनल में बंसोड़ का सामना दो बार की विश्व चैंपियन अकाने यामागुची से होगा। बंसोड़ एक मात्र भारतीय खिलाड़ी बची हैं, जो चाइना ओपन 2024 में चुनौती पेश कर रही हैं।

यह सपने के सच होने जैसाः बंसोड़

मैच जीतने के बाद 23 वर्षीय भारतीय शटलर ने कहा, यह पहली बार है जब मैं सुपर 1000 टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में खेलूंगी। यह सपना सच होने जैसा है। यह मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है। टूर्नामेंट से पहले मैंने इसका सपना देखा था कि अगर मैं क्वार्टरफाइनल में पहुंच जाऊं तो कैसा रहेगा। अब मैं टॉप-8 में हूं, इसलिए यह एक अच्छा अहसास है।

Story Loader